11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त कर्मियों को नहीं मिल रहा सीपीएफ संगठन में जमा पैसा

मामला एचइसी का- औसतन एक कर्मचारी का 30 से 40 हजार रुपया सीपीएफ संगठन में है जमा – 400 सेवानिवृत्त कर्मियों का है बकायासंवाददाता , रांची एचइसी से सेवानिवृत्त कर्मियों को सीपीएफ में चार माह का जमा पैसा नहीं मिल रहा है. इस संबंध में हटिया कामगार यूनियन ने सीपीएफ संगठन, रांची को पत्र भी […]

मामला एचइसी का- औसतन एक कर्मचारी का 30 से 40 हजार रुपया सीपीएफ संगठन में है जमा – 400 सेवानिवृत्त कर्मियों का है बकायासंवाददाता , रांची एचइसी से सेवानिवृत्त कर्मियों को सीपीएफ में चार माह का जमा पैसा नहीं मिल रहा है. इस संबंध में हटिया कामगार यूनियन ने सीपीएफ संगठन, रांची को पत्र भी लिखा है लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. यूनियन के महामंत्री लालदेव सिंह ने कहा कि मार्च 2014 में सीपीएफ कमिश्नर ने सीपीएफ ट्रस्ट, एचइसी के संचालन पर रोक लगा दी थी. यह रोक मार्च से जून माह तक रही. इन चार माह में कर्मियों का पैसा कटा और राशि सीपीएफ संगठन, रांची के खाता में जमा हुई. सीपीएफ ट्रस्ट को बहाल हुए पांच माह हो गये लेकिन यह राशि अभी तक सीपीएफ संगठन, रांची से सीपीएफ ट्रस्ट, एचइसी में जमा नहीं की गयी है. इस कारण सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को ट्रस्ट द्वारा इन चार माह की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि इससे सेवानिवृत्त कर्मियों को काफी घाटा हो रहा है. सीपीएफ राशि पर 8.75 प्रतिशत ब्याज देता है, जबकि बैंक 9.4 प्रतिशत ब्याज देता है. प्रत्येक कर्मियों का इन चार माह में औसतन 30 से 40 हजार रुपया सीपीएफ संगठन, रांची में जमा है. सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या करीब 400 है. सभी कर्मियों की राशि जोड़ दी जाये तो करीब 16 करोड़ रुपया सीपीएफ संगठन, रांची में जमा है. श्री सिंह ने कहा कि अगर राशि का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो यूनियन सीपीएफ कमिश्नर दिल्ली को पत्र लिख कर राशि का भुगतान करने की मांग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें