नयी दिल्ली. भारतीय टीवी की ‘जस्सी’ मोना सिंह की इच्छा है कि छोटे पर्दे और फिल्मों के बाद अब वे रंगमंच में भी हाथ आजमायें. मोना जल्द ही आने वाली फिल्म ‘जेड प्लस’ में दिखाई देंगी. मोना ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ धारावाहिक से की थी. उन्हांेने बताया कि चिंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली इस फिल्म में उनके साथी कलाकार रंगमंच से ही संबंध रखते हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर वे भी रंगमंच में हाथ आजमाने का सोच रही हैं.मोना ने कहा, ‘मैं थिएटर करना चाहती हूं. फिल्म ‘जेड प्लस’ के सभी कलाकार जैसे मुकेश तिवारी, आदिल हुसैन, संजय मिश्रा, कुलभूषण खरबंदा सभी रंगमंच से संबंध रखते हैं और फिल्म के सेट पर मैं कुछ असहज महसूस करती हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे रंगमंच में हाथ आजमाना चाहिए.’ उन्हांेने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वहां रीटेक की कोई गुंजाइश नहीं होती, मंच पर कोई ‘कट’ नहीं बोलता. मैं अगले महीने मुंबई में एक नाटक कर रही हूं. इसका नाम ‘अनफेथफुली योर्स’ है. मुझे उम्मीद है कि हम और शहरों का भी दौरा करेंगे.’ ‘जेड प्लस’ शुक्रवार से सिनेमाघरांे में प्रदर्शित हो रही है. मोना इस फिल्म में आदिल के किरदार की पत्नी के रूप में दिखाई देंगी. अंतिम बार मोना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ सीरियल में दिखाई दी थीं.
BREAKING NEWS
मैं अब थिएटर करना चाहती हूं : मोना सिंह
नयी दिल्ली. भारतीय टीवी की ‘जस्सी’ मोना सिंह की इच्छा है कि छोटे पर्दे और फिल्मों के बाद अब वे रंगमंच में भी हाथ आजमायें. मोना जल्द ही आने वाली फिल्म ‘जेड प्लस’ में दिखाई देंगी. मोना ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ धारावाहिक से की थी. उन्हांेने बताया कि चिंद्र प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement