फोटो राज वर्मा देंगेलॉ दिवस पर डालसा द्वारा कार्यक्रम का आयोजनसंवाददाता, रांची प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी ने कहा कि हमें कमजोर वर्ग को सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि गरीब तबके के लोगों को परेशानी न हो. अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय होना चाहिए कि किसी भी केस को समझौता के माध्यम से शीघ्र समाप्त करा दें. सुदूर ग्रामीण इलाकों के अशिक्षित व गरीब लोगों को कानून की जानकारी देकर हम उन्हें मुकदमा से निजात दिला सकते हैं. इसके लिए डालसा व झालसा दोनों को आगे आना होगा. प्रधान न्यायायुक्त काजमी लॉ दिवस पर सिविल कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम में एजेसी एके राय व मनोज प्रसाद व डालसा सचिव रजनीकांत पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भीम राव आंबेडकर ने संविधान प्रस्तुत किया था. उसी दिन से भारत की न्यायिक प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसी कारण विधि (लॉ) दिवस मनाया जाता है. सिविल कोर्ट में तीन वर्षों से विधि दिवस का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में अधिवक्ता एलके गिरि, प्रिय रंजन कुमार, सबिता सिंह, कृपाल सिंह तथा विक्की चौधरी सहित कई अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कमजोर वर्ग को सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास करें : प्रधान न्यायायुक्त
फोटो राज वर्मा देंगेलॉ दिवस पर डालसा द्वारा कार्यक्रम का आयोजनसंवाददाता, रांची प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी ने कहा कि हमें कमजोर वर्ग को सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि गरीब तबके के लोगों को परेशानी न हो. अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय होना चाहिए कि किसी भी केस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement