29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए एकाग्रता जरूरी : प्रोविंसियल

फोटो कौशिक- संत जॉन में धूमधाम से मना विद्यालय दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनसंवाददाता, रांचीसंत जॉन स्कूल में बुधवार को संरक्षक, संत जॉन बर्कमंस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर आयोजित विद्यालय दिवस समारोह में सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य […]

फोटो कौशिक- संत जॉन में धूमधाम से मना विद्यालय दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजनसंवाददाता, रांचीसंत जॉन स्कूल में बुधवार को संरक्षक, संत जॉन बर्कमंस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर आयोजित विद्यालय दिवस समारोह में सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंसियल, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण, एकाग्रता, अनुशासन और कड़ी मेहनत जरूरी है़ संत जॉन बर्कमंस एक अति निर्धन परिवार के थे. उन्होंने सेवा और पवित्रता के मार्ग पर चलने का निर्णय लिया था, पर उनके इस निर्णय में परिजनों ने भी साथ नहीं दिया. वह अविचलित रहे और तमाम व्यवधानों के बीच भी अपना लक्ष्य हासिल किया़ अपने संबोधन के क्रम में प्रोविंसियल ने रॉबर्ट फ्रॉस्ट का उदाहरण भी दिया़ संत जॉन हिंदी मध्य व उच्च विद्यालय, संत जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल और इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ ‘ढोल बाजे…, जनी मन कर फइसन…, फूलों के घेरे में… समेत कई गीत प्रस्तुत किये़ क्रैकर्स, नंदन, ऑसम ब्लॉजम, गॉडसन ग्रुप, बी-डैजलर्स, डीएनए फेरोसिटी, राइज एंड शाइन, एसजेबी व अन्य ग्रुप ने कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. मंच का संचालन आनंद, विक्रांत, प्रिया व प्रगति ने किया़ मौके पर फादर पीयूष खलखो, फादर एलेक्स तिर्की, फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर पाल विजय मिंज, फादर जयवंत सोरेंग, फादर फ्रेड्रिक कुजूर, फादर वाल्टर जेवियर मिंज, फादर विक्टर सुरीन, ब्रदर अमित लकड़ा, ब्रदर शैलेश लकड़ा, ब्रदर स्टीफन केरकेट्टा व शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें