रांची: डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर योजना (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के तहत रांची जिला देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रशासन ने विभिन्न योजनाओं के 13378 लाभार्थियों के खाते में 4,3,03,221 रुपये सीधे राशि का हस्तांतरण किया है. यह योजना जनवरी 2013 से लागू है. देश के 51 पायलट जिलों में रांची पहला जिला है, जिसने अब तक सर्वाधिक लाभार्थियों को उनके खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की है.
जन संपर्क विभाग के उप निदेशक मुकुल लकड़ा व जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची उमेश चंद्र उत्तम ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सूचना यूआइडीएआइ के पास उपलब्ध है. मालूम हो कि भारत सरकार द्वारा जनवरी 2013 में देश के 51 जिलों को पायलट जिला के रूप में चयन किया गया, जिसमें रांची जिला भी शामिल है. चयनित 26 योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को दी जानेवाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करना था.
काम का प्रतिफल है : डीसी
देश में डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर योजना में रांची जिला के नंबर वन आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि यह उपलब्धि काम करने का प्रतिफल है. यह तो शुरूआत है. लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को लगन व निष्ठा के साथ कार्य करना होगा.