मुंबई. बॉलीवुड में लेखकों की किताबों पर फिल्में बनने का लंबा सिलसिला रहा है. लेखक अमृता प्रीतम, शरद चंद चट्टोपाध्याय से लेकर चेतन भगत तक के नाम इस फोहरिस्त में शामिल हैं. इस कड़ी में अब लेखक अमीश त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है.2010 में आयी अमीश त्रिपाठी की मशहूर किताब ‘मेलूहा के मृत्युंजय’ काफी लोकप्रिय हुई थी. शायद इसी लोकप्रियता को देखते हुए मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने इस किताब पर फिल्म बनाने का इरादा बना लिया था. करण ने इस किताब को अपनी स्क्रि प्ट के तौर पर चुन लिया है.़फिल्म के निर्देशक करण मलहोत्रा ने इस बारे में बताया, लीड रोल यानी शिव के लिए सलमान खान को फाइनल कर लिया गया है और फिलहाल पार्वती की तलाश जारी है, जल्द ही फिल्म फ्लोर पर होगी. फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू होनी थी लेकिन फिल्म के हीरो चुने गये रितिक रोशन की वजह से फिल्म लटकी रही. रितिक पहले अपनी ब्रेन सर्जरी और फिर फिल्म ‘बैंग बैंग’ की वजह से इस फिल्म को समय नहीं दे सके. अब फिल्म में लीड रोल सलमान खान निभायेंगे. फिल्म के बनने में देरी को देखते हुए ही अदाकारा करीना कपूर ने भी ़फिल्म से किनारा कर लिया था. लेकिन अब उम्मीद है कि शायद फिल्म समय पर शुरू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
सलमान बनेंगे शिव, पार्वती की तलाश जारी
मुंबई. बॉलीवुड में लेखकों की किताबों पर फिल्में बनने का लंबा सिलसिला रहा है. लेखक अमृता प्रीतम, शरद चंद चट्टोपाध्याय से लेकर चेतन भगत तक के नाम इस फोहरिस्त में शामिल हैं. इस कड़ी में अब लेखक अमीश त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है.2010 में आयी अमीश त्रिपाठी की मशहूर किताब ‘मेलूहा के मृत्युंजय’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement