फोटो-1 सभा को सम्बोधित करते पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय2 मंच में उपस्थित अतिथि3 सभा में उपस्थित भीड़मांडर में की चुनावी सभाबेड़ो. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि झारखड़ के 14 वर्ष के शासनकाल में 12 वषार्े तक भाजपा ने शासन किया. भाजपा ने झारखंड को लूटने का काम किया. श्री सहाय सोमवार को मांडर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा और सर्वशिक्षा अभियान की राशि में कटौती कर दी है. इंदिरा आवास योजना की राशि भी घटा दी है. मोदी ने झारखंड को छलने का काम किया है. मौके पर कांग्रेस के सह प्रभारी तारा चंद्र भगोड़ा ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. ये किसान की जमीन को अधिग्रहण कर गुलाम बना देगी. ये गोडसे के लोग हैं. उन्होंने कांग्रेस के मांडर उम्मीदवार डॉ रवींद्र नाथ भगत को वोट देने की अपील की. इससे पूर्व अतिथियों का टाना भगतों ने शंख, घंटी और तुरही बजा कर स्वागत किया. प्रत्याशी डॉ रवींद्र रनाथ भगत ने कहा कि मांडर की जनता हमेशा कांग्रेस के साथ रही है. मेरे पिता करमचंद भगत को 24 वर्षों तक विधायक रहे. सभा को जिला ग्रमीणा अध्यक्ष रमा खलखो, शिशिर लकड़ा, हाजी कुरबान अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
मोदी ने झारखंड को छलने का काम किया : सुबोधकांत
फोटो-1 सभा को सम्बोधित करते पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय2 मंच में उपस्थित अतिथि3 सभा में उपस्थित भीड़मांडर में की चुनावी सभाबेड़ो. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि झारखड़ के 14 वर्ष के शासनकाल में 12 वषार्े तक भाजपा ने शासन किया. भाजपा ने झारखंड को लूटने का काम किया. श्री सहाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement