रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन मंगाये जा रहे फॉर्म में उम्मीदवारों को किसी भी प्रमाण-पत्र (अंक पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि) को अटैच करने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें आवेदन पत्र में प्रमाण-पत्र में दी गयी संख्या का जिक्र करना है.
आयोग भविष्य में प्रमाण-पत्र की जांच के समय उम्मीदवार से मूल प्रमाण-पत्र की मांग करेगा और आवेदन में दिये गये प्रमाण पत्र संख्या से मूल प्रमाण-पत्र में दी गयी संख्या का मिलान कर आगे की कार्रवाई पूरी करेगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट (हार्ड कॉपी) आयोग में जमा करना अनिवार्य होगा.
आयोग शुल्क भरने के लिए भी सुविधाएं दे रहा है. राज्य या राज्य के बाहर किसी भी स्टेट बैंक की शाखा में शुल्क जमा होगा. शुल्क आयोग द्वारा जारी तीन चलान पत्र के माध्यम से भरने होंगे. सामान्य कोटि के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 467 रुपये है. इसमें 400 रुपये आयोग के पास रहेगा, जबकि 50 रुपये बैंक के पास व 17 रुपये ऑनलाइन एजेंसी के पास रहेगा.
इसी तरह एसटी/एससी उम्मीदवारों के लिए कुल शुल्क 267 रुपये है. इसमें आयोग के पास 200 रुपये, बैंक के पास 50 रुपये व एजेंसी के पास 17 रुपये रहेंगे. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए कट ऑफ डेट एक अगस्त 2009 रखा गया है. प्रारंभिक परीक्षा में आयोग विद्यार्थियों को दो ओएमआर सीट उपलब्ध करायेगी. इसमें एक कार्बन कॉपी उम्मीदवार अपने घर ले जा सकेंगे.