रांची: प्रदेश कांग्रेस में एक के बाद एक नये विवाद सामने आ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश की ओर मीडिया कमेटी का गठन किया गया.
मीडिया कमेटी के अंदर पद को लेकर विवाद हो गया है. शैलेश सिन्हा को मीडिया प्रभारी और राधाकृष्ण किशोर को मीडिया संयोजक बनाया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, गुलफाम मुजीबी को कमेटी में लाल किशोर नाथ शाहदेव और अजय राय के साथ सदस्य बना दिया गया. कमेटी के अंदर वरीयता का ध्यान नहीं रखे जाने से नेताओं की नाराजगी खुल कर सामने आयी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी नयी कमेटी में सदस्य बनाये जाने से नाराज हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री मरांडी ने कहा : मुङो यह तमगा नहीं चाहिए. मैं एआइसीसी का सदस्य बन कर खुश हूं. मुङो अब तक पत्र नहीं मिला है. यदि सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, तो मैं प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को अपना इस्तीफा भेज दूंगा. मुङो इस कमेटी में काम नहीं करना है. श्री मरांडी ने कहा कि मैं प्रदेश में प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. मैं पार्टी में मुख्य प्रवक्ता रहा हूं, अब सदस्य के रूप में काम कैसे कर सकता हूं.
श्री मरांडी ने कहा कि मुङो इस कमेटी में काम नहीं करना है. मैं अपने क्षेत्र में जुटा हूं. मैं कभी भी कोई पद मांगने नहीं गया हूं. इधर, मीडिया कमेटी में सदस्य बनाये गये डॉ गुलफाम मुजीबी ने भी विरोध जताया है. डॉ मुजीबी ने कहा है कि मुङो यह पद स्वीकार्य नहीं है. डॉ मुजीबी कमेटी में बतौर सदस्य काम नहीं करेंगे.