18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े सपने देखें, उन्हें पूरा करें

फोटो सुनील – काउंसलिंग सेल का उदघाटन- निर्मला कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग का वार्षिकोत्सवसंवाददाता रांची निर्मला कॉलेज मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर डॉ डीआर चौधरी, सिस्टर बर्नाडीन व प्राचार्य सिस्टर ज्योति किस्पोट्टा ने कहा कि बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करें. इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग […]

फोटो सुनील – काउंसलिंग सेल का उदघाटन- निर्मला कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग का वार्षिकोत्सवसंवाददाता रांची निर्मला कॉलेज मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर डॉ डीआर चौधरी, सिस्टर बर्नाडीन व प्राचार्य सिस्टर ज्योति किस्पोट्टा ने कहा कि बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करें. इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग में काउंसलिंग सेल का उदघाटन भी हुआ. इसमें छात्राओं को भावनात्मक मनोवैज्ञानिक मामलों पर परामर्श दिया जायेगा. विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गयाइन्हें मिले पुरस्कार क्विज (इंटर ): प्रथम आशा कुमारी गोराई, सुमी मार्डी, सपना लकड़ा, एमरेंसिया टोपनो, प्रिया कुमारी व वेरोनिका खलखो. द्वितीय: खुशबू सिन्हा, माधुरी कुमारी, गड्डी कुमारी, शिवांगी प्रिया, अनीता कुमारी व नैंसी कुमारी. वादविवाद (इंटर ): प्रथम यीशा मोहन, द्वितीय सबा परवीन, तृतीय सुजाता सिंह. वादविवाद (स्नातक) : प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय अंजलि रानी, तृतीय रिंकू कुमारी.क्विज (स्नातक) : प्रथम साजिया गजल, किरण कुमारी, स्मिता कमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी व नरगिस खातून. द्वितीय : निशि कर्ण, उर्सेला बांडो, रूचि कुमारी, जिमकोरिया गुडि़या, सुहानी सांगा व पूजा कुमारी. कोलाज (स्नातक) : प्रथम पूजा कुमारी व नेहा कुमारी, द्वितीय शबनम, तृतीय रिंकू कूमारी, सांत्वना निशि वर्षा. एक्सटेम्पोर (स्नातक) : प्रथम नेहा कुमारी, द्वितीय अंजलि रानी, तृतीय रिंकू कुमारी, सांत्वना विदिशा. भाषण (स्नातक): प्रथम अफसाना अहमद, द्वितीय रिंकू कुमारी, तृतीय पूजा कुमारी. समाचार तैयार करना व पढ़ना (स्नातक) : प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय विदिशा, तृतीय रिंकू कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें