18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की इस्पात उत्पादन वृद्धि सबसे अधिक

नयी दिल्ली. शीर्ष उत्पादक देशांे मंे भारत मंे इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर अक्तूबर मंे सबसे अधिक यानी 8.5 प्रतिशत रही है. वहीं, वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर लगभग स्थिर रही. विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने देश मंे इस्पात उत्पादन 70.80 लाख टन रहा, जो एक साल […]

नयी दिल्ली. शीर्ष उत्पादक देशांे मंे भारत मंे इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर अक्तूबर मंे सबसे अधिक यानी 8.5 प्रतिशत रही है. वहीं, वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर लगभग स्थिर रही. विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने देश मंे इस्पात उत्पादन 70.80 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान अवधि मंे 65.23 लाख टन रहा था. वहीं, अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यांे मंे रूस को छोड़ कर चीन, जापान व अमेरिका मंे माह के दौरान इस्पात उत्पादन मंे गिरावट आयी. रूस मंे अक्तूबर मंे इस्पात उत्पादन 1.6 प्रतिशत बढ़ा. दुनिया के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक चीन का उत्पादन अक्तूबर मंे 0.3 प्रतिशत घटा. जापान मंे इसमंे 1.7 प्रतिशत व अमेरिका मंे 0.7 प्रतिशत की गिरावट आयी. चीन, जापान, अमेरिका व भारत दुनिया के चार प्रमुख इस्पात उत्पादक देश हैं. यह क्रम पिछले कई साल से यही बना हुआ है. अक्तूबर मंंे वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन 13.67 करोड टन रहा, जिसमंे इन चार देशांे की हिस्सेदारी 9.1 करोड़ टन की रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें