18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फबारी थमी, अब बाढ़ का खतरा

अमेरिका के 50 राज्यों को कंपकंपाने के बाद भारी बर्फबारी का दौर थम चुका है. अब बफैलो में बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि तापमान बढ़ने से बर्फ भी पिघलेंगे. बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ेगा और बर्फ गलने से शहरों में सड़कें जलमग्न हो जायेंगी. मकानों की छतों के भी गिरने […]

अमेरिका के 50 राज्यों को कंपकंपाने के बाद भारी बर्फबारी का दौर थम चुका है. अब बफैलो में बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि तापमान बढ़ने से बर्फ भी पिघलेंगे. बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ेगा और बर्फ गलने से शहरों में सड़कें जलमग्न हो जायेंगी. मकानों की छतों के भी गिरने की आशंका व्यक्त की गयी है. खबर है कि बर्फबारी के दौरान ही बफैलो में गुरुवार को कई मकानों की छतों में दरार पड़ गयी थी.-07 फुट और इससे अधिक बर्फबारी दर्ज की गयी तीन दिन में बफैलो एरिया में-10 लोगों की ठंड और बर्फबारी के कारण हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौत-50 लोगों को चीकटोवागा और वेस्ट सेनेका स्थित मोबाइल होम पार्कों से निकाला गया-एक दर्जन से अधिक मकान हुए क्षतिग्रस्त-180 लोग निकाले गये बर्फ से दबे मकान से-300 ट्रेक हाइ-वे खुलने के इंतजार में फंसेशनिवार से सोमवार के बीच हो सकती है भारी बारिश60 डिग्री पहुंच जायेगा बफैलो का तापमान सोमवार तकखेल टलाबफैलो के बिल्स स्टेडियम में बर्फ की चादर बिछ जाने के कारण रविवार को होनेवाला एनएफएल रद्द कर दिया गया. मैच अब डैट्रॉयट में सोमवार की रात को खेला जायेगा.राहत कार्य शुरू-463 प्लोज-129 लोडर लगाये गये-40 डंप ट्रक की सेवा ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें