यूं तो हर जगह केदारनाथ में हुए हादसे का जिक्र हो रहा है. आम दिनचर्या में जहां लोगों की जुबान पर चर्चा हो रही है. वहीं फेसबुक सहित कई सोशल साइटों पर इस बात की चर्चा व तरह-तरह पोस्ट किये जा रहे हैं. कोई इस घटना से संबंधित फोटो पोस्ट कर रहा है तो कोई घटनाक्रम को शेयर कर लोगों को अधिक अधिक से मदद करने की अपील कर रहा है. इसके अलावा कई यूजर तो वॉल पोस्ट पर हेल्प लाइन नंबर का स्टेटस अपडेट कर रहे हैं.
फेसबुक के माध्यम से लोग मरने वाले व उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. किसी वॉल पर ताजा घटनाक्रम के हर दिन के फोटो पोस्ट किये जा रहे हैं. एक के वॉल पर लिखा है, हम मरने वाले परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा व परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दें. इस घटनाक्रम के लिए सरकारी कार्य को भी निशाना बनाया जा रहा है. सरकार के राहत कार्य पर भी सवाल किये जा रहे हैं. वहीं लोग सेना के द्वारा राहत बचाव कार्य की सराहना भी जोर शोर से कर रहें हैं.