एजेंसियां, कोलंबोश्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की ओर से माफी मिलने के बाद मौत की सजा पाये पांच भारतीय मछुआरों को बुधवार को रिहा कर दिया गया. इन्हें मादक द्रव्य की कथित तस्करी के मामले में मौत की सजा सुनायी गयी थी. कारागार अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्यवाही के लिए इन मछुआरों को आव्रजन अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करके खुश हैं कि उन पांच भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत वापस भेजे जाने के लिए रिहा कर दिया गया, जिन्हें 30 अक्तूबर, 2014 को माननीय कोलंबो उच्च न्यायालय ने मौत की सजा सुनायी थी. हम श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम के उनके मानवीय व्यवहार के लिए बहुत आभार प्रकट करते हैं. इससे भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत एवं बहुमुखी संबंधों को आगे मजबूती मिलेगी.’ राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहन समरनायके ने कहा, ‘राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने उन्हें (मछुआरों) माफी प्रदान की है.’ श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त वाइके सिन्हा ने कहा, ‘हम पांच भारतीय मछुआरों की सजा खत्म करने और उन्हें जेल से रिहा करने के लिए राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का धन्यवाद करना चाहते हैं.’ राजपक्षे की ओर यह कदम उस वक्त उठाया गया है, जब दक्षेस शिखर सम्मेलन के आरंभ होने में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. नेपाल में होनेवाले दक्षेस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. भारतीय मछुआरों एमरसन, पी अगस्तस, आर विल्सन, के प्रसाद और जे लैंगलेट को साल 2011 में गिरफ्तार किया गया था. 30 अक्तूबर, 2014 को कोलंबो हाइकोर्ट ने इन लोगों को मादक द्रव्य की कथित तस्करी के मामले में मौत की सजा सुनायी थी. इनका ताल्लुक तमिलनाडु से है.
BREAKING NEWS
राजपक्षे से माफी मिलने के बाद पांच भारतीय मछुआरे रिहा
एजेंसियां, कोलंबोश्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की ओर से माफी मिलने के बाद मौत की सजा पाये पांच भारतीय मछुआरों को बुधवार को रिहा कर दिया गया. इन्हें मादक द्रव्य की कथित तस्करी के मामले में मौत की सजा सुनायी गयी थी. कारागार अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्यवाही के लिए इन मछुआरों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement