– चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, आधे घंटा तक मचाया तांडव- एसी का शीशा तोड़ कर अंदर घुसे अपराधी- एक दर्जन से अधिक यात्रियों को पीटा- महिला यात्रियों से भी किया अभद्र व्यवहार- नहीं थी सुरक्षा की कोई व्यवस्था चित्र परिचय: 8- मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन कोटमंगलवार की रात अपराधियों ने गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन के एसी कोच व स्लीपर कोच में तकरीबन पांच लाख की लूट की है. इसमें एक लाख नकद के अलावा मोबाइल, लैपटॉप व जेवरात शामिल हैं. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. असीम विक्रांत मिंज, रेल एसपीप्रतिनिधि, गिरिडीह हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की रात को दुंदो के पास चेन पुलिंग कर गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की. उनसे नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति लूट ली. दर्जन भर यात्रियों को पीटा. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. एक यात्री गंभीर रूप से घायल है. मामले को लेकर मधुपुर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.ट्रेन पर किया पथराव बताया गया कि मंगलवार की रात 10.40 बजे कुछ संदिग्ध लोग ट्रेन में चढ़ गये. ट्रेन के महेशमुंडा स्टेशन पहुंचने पर 8-10 और अपराधी सवार हुए. महेशमुंडा से आगे बढ़ते ही दुंदो के पास अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया. ट्रेन के रुकते ही अपराधी स्लीपर बोगी में चढ़ने लगे. अंदर से दरवाजा बंद रहने पर अपराधियों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. एसी बोगी का शीशा तोड़ कर अपराधी अंदर घुस गये और लूटपाट शुरू कर दी. एसी बोगी में सवार सुमित सरावगी, निलेश कुमार, विनोद, विकास, अभिमन्यु साह, आलोक जैन व उसके रिश्तेदारों से लूटपाट की. यात्रियों से सोने की चेन, लॉकेट, कीमती घड़ी व नगदी लूट लिये. विरोध करनेवाले यात्रियों को पीटा. दो महिलाओं के साथ भी मारपीट की. एसी बोगी के अलावा दानापुर बोगी में भी अपराधी शीशा तोड़ कर घुसे और लूटपाट की. अपराधियों की पिटाई से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों में अभिमन्यु साह को ज्यादा चोट लगी है. आधे घंटे तक लूटपाटी होती रही भुक्तभोगी यात्री आलोक ने बताया कि ट्रेन में 10-12 अपराधी सवार थे. कुछ अपराधी ट्रेन के नीचे भी हथियार व बम लेकर खड़े थे. आधा घंटा से अधिक समय तक लूटपाट होती रही. परंतु आरपीएफ, जीआरपी और न ही पुलिस वहां पहुंची. अपराधियों ने छह मोबाइल व एक लैपटॉप भी लूट लिये. एसी बोगी में दो का था आरक्षण गिरिडीह से मधुपुर को जानेवाली सवारी ट्रेन में रात के समय एसी बोगी भी लगती है. यह बोगी कोलकाता तक जाती है. मंगलवार की रात को उक्त एसी बोगी में समीर कुमार गिरिडीह व शंभव कुंदन जगदीशपुर का ही आरक्षण था. परंतु बोगी में 10-12 यात्री सवार हुए थे. अन्य यात्रियों को मधुपुर से गंगासागर ट्रेन पकड़नी थी. टीटीइ की गतिविधि भी संदिग्ध पीडि़तों ने बताया कि रात के समय तैनात टीटीइ की गतिविधि भी संदिग्ध लग रही थी. टीटीइ ने गिरिडीह में ही दो संदिग्धों को उक्त कोच में बैठा दिया था. जिन लोगों को टीटीइ ने बोगी के अंदर बैठाया था, वे लोग लूटपाट होने के बाद अपराधी के साथ उतर कर चलते बने. कोच इंचार्ज के साथ मारपीट अपराधियों ने यात्रियों के साथ-साथ कोच इंचार्ज शंभु पासवान व ट्रेन में सफर कर रहे एक जवान के साथ भी मारपीट की. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन में पांच लाख की लूट
– चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, आधे घंटा तक मचाया तांडव- एसी का शीशा तोड़ कर अंदर घुसे अपराधी- एक दर्जन से अधिक यात्रियों को पीटा- महिला यात्रियों से भी किया अभद्र व्यवहार- नहीं थी सुरक्षा की कोई व्यवस्था चित्र परिचय: 8- मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन कोटमंगलवार की रात अपराधियों ने गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन के एसी कोच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement