हटिया से आलोक दुबे को टिकट देने का विरोधबोकारो में अंसारी समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की मांगहोटल बीएनआर में जम कर हुआ हंगामाधरना पर बैठे कार्यकर्तावरीय संवाददाता, रांचीकांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम के बीच में ही बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. कार्यकर्ता हटिया विधानसभा सीट के उम्मीदवार आलोक दुबे को बदलने और बोकारो से अंसारी समुदाय के नेता को टिकट देने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने बीके हरि प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, सुखदेव भगत और राजेंद्र सिंह के विरोध में जम कर नारेबाजी की. बोकारो से आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी ने आयातीत नेताओं को प्रत्याशी बनाया है, जिसे वे बरदाश्त नहीं करेंगे. हटिया सीट से हाजी अख्तर अंसारी को टिकट दिये जाने की मांग पर अंसारी महा पंचायत के नौशाद आलम, रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के शम्स लड्डन, जियारत अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस प्रभारी बीके हरि प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी भी की. नेताओं का कहना था कि इस बार अंसारी महा पंचायत और मुसलिम समुदाय के लोग कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में मतदान करेंगे. बोकारो से आये सिकंदर अंसारी, कृ ष्णा तिवारी, विमल कृष्ण, बालेश्वर, हुसैन अंसारी, बोकारो जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी समेत अन्य पूर्व विधायक इजरायल अंसारी को टिकट देने की मांग कर रहे थे. इन नेताओं ने कार्यक्रम स्थल (बीएनआर होटल) परिसर में धरना भी दिया. मीडिया कैमरा बंद करें, ये शांत हो जायेंगे : हरि प्रसादकांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कार्यकर्ताओं के हुजूम में घिरे रहने के वक्त मीडिया से कहा कि वे अपना कैमरा बंद कर दें, आंदोलन करनेवाले खुद शांत हो जायेंगे. उन्हें जब यह कहा गया कि मुसलिम वर्ग इस बार पार्टी को सबक सिखायेगी, क्योंकि पार्टी नेतृत्व ने उनकी बातें नहीं सुनी, श्री प्रसाद ने साफगोई से कहा, जो भी होगा देखा जायेगा. आप बेवजह हल्ला न करें.
BREAKING NEWS
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीके हरिप्रसाद व सुबोधकांत के विरुद्ध की नारेबाजी
हटिया से आलोक दुबे को टिकट देने का विरोधबोकारो में अंसारी समाज के प्रत्याशी को टिकट देने की मांगहोटल बीएनआर में जम कर हुआ हंगामाधरना पर बैठे कार्यकर्तावरीय संवाददाता, रांचीकांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र जारी करने के कार्यक्रम के बीच में ही बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. कार्यकर्ता हटिया विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement