रांची: निशानेबाज तारा शाहदेव मामले के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन का अशोक नगर स्थित मकान वापस करने का आवेदन दिया गया है.
इसके लिए मकान मालिक डीएसपी राव ने कोर्ट में आवेदन दिया है. डीएसपी राव हैदराबाद में रहते हैं. उन्होंने उस आवास को एक व्यक्ति को बेच दिया था. लेकिन नाम ट्रांसफर नहीं हुआ था. इसलिए उस व्यक्ति ने उस आवास को खाली करा कर उनके कब्जे में देने का आग्रह डीएसपी राव से किया है.
उसके बाद श्री राव ने कोर्ट में आवेदन दिया है. उस मकान में महंगा सोफा, पलंग, टीवी सहित अन्य सामान रखे हैं. यदि मकान खाली कराने का आदेश मिलता है तो सामानों को अरगोड़ा थाना के हवाले कर दिया जायेगा. 23 अगस्त 2014 को इस घर में रांची पुलिस ने छापामारी कर आवास को सील कर दिया था. इस मकान को रंजीत कोहली ने 30 हजार रुपये मासिक किराये पर लिया था. इसी परिसर में रहनेवाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वहां कई प्रशासनिक, न्यायिक व पुलिस अधिकारी भी आते थे.