25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा महोत्सव में दिखी यूथ की प्रतिभा

डोरंडा कॉलेज में युवा महोत्सव का आयोजनआज होगा समापन गीत संगीत का दिखा जलवा वरीय संवाददाता रांची. डोरंडा कॉलेज में युवा महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. म्यूजिक में लाइट वोकल स्लो (इंडियन), वेस्टन स्लो, इंस्ट्रूमेंटल स्लो व सामूहिक गीत हुआ. वहीं नृत्य में क्लासिक स्लो व […]

डोरंडा कॉलेज में युवा महोत्सव का आयोजनआज होगा समापन गीत संगीत का दिखा जलवा वरीय संवाददाता रांची. डोरंडा कॉलेज में युवा महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को गीत संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. म्यूजिक में लाइट वोकल स्लो (इंडियन), वेस्टन स्लो, इंस्ट्रूमेंटल स्लो व सामूहिक गीत हुआ. वहीं नृत्य में क्लासिक स्लो व फोल्क डांस का आयोजन किया गया था. लाइट वोकल में छह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें वारुणी प्रथम, तुशार द्वितीय एवं रोहित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इंस्ट्रुमेंटल स्लो में अनिल कुमार महतो प्रथम रहे. वेस्टर्न स्लो में मनीकांत, तपस्या, आशिष को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला. सामूहिक गीत के विजेता अक्षय व उनकी टीम रही. क्लासिकल डांस इवेंट में तपस्या को प्रथम व अंजलि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. फोल्क डांस में विरेन्द्र एण्ड टीम को प्रथम स्थान मिला. कार्यक्रम का संचालन प्रिया, वारुणी व आर्यन ने किया.अविनाश ने कार्यक्रम के दौरान अपनी कविताओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पहली बार कॉलेज में इस तरह का आयोजन भव्य तरीके से हुआ. उन्होंने इसके लिए कार्यक्रम संयोजिका डॉ मधु मिश्रा व उनकी टीम में शामिल डॉ वीणा पाठक, डॉ निवेदिता, प्रो प्रीति मुर्मू व टीम लीडर्स टिंकू, गौरव, हैदर, सिद्घार्थ, आर्यन, सौरभ, वीरेंद्र व प्रेम को बधाई दी. निर्णायक की भूमिका में ये रहीं पारोमिता चौधरी, गार्गी सोम उपस्थित थीं. कॉलेज की निर्णायक मंडली में लाइट वोकल स्लो- नीलू सिंह व डा निर्मला प्रसाद रही. वेस्टर्न स्लो- पारोमिता चौधरी, गार्गी सोम,इंस्ट्रूमेंटल स्लो- पारोमिता चौधरी, नीलू सिंह, ग्रुप सांग- पारोमिता चौधरी, डा नीता रानी सिन्हा,क्लासिकल डांस- गार्गी सोम, प्रो आसिमा घोष, फोल्क डांस- गार्गी सोम, डॉ रजनी टोप्पो थी. आज समापनबुधवार को कार्यक्रम का समापन है. दिन के ग्यारह बजे से पुरस्कार वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोवीसी एम रजिउद्दीन, अतिथि के रूप में डीन डॉ एससी गुप्ता, डॉ अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें