21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम की अफवाह से ब्रिटिश संसद खाली कराया

लंदन. ब्रिटिश संसद परिसर में ‘संदिग्ध पैकेज’ मिलने पर बम की अफवाह के बाद संसद की घेराबंदी करके इसके बड़े हिस्से को खाली कराया गया. सुरक्षाकर्मियों ने सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर ले गये. लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि संसद भवन के सामने वेस्टमिंस्टर भूमिगत स्टेशन के ऊपर बने ऑफिस को खाली […]

लंदन. ब्रिटिश संसद परिसर में ‘संदिग्ध पैकेज’ मिलने पर बम की अफवाह के बाद संसद की घेराबंदी करके इसके बड़े हिस्से को खाली कराया गया. सुरक्षाकर्मियों ने सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर ले गये. लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि संसद भवन के सामने वेस्टमिंस्टर भूमिगत स्टेशन के ऊपर बने ऑफिस को खाली कराया गया. अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र की छानबीन की. सांसद कार्यालय, कमेटी रूम और रेस्तरांवाले ‘पोर्टकुलिस हाउस’ के ऑफिसों में जानेवालों को भी रोक दिया गया. ‘द टेलीग्राफ’ ने पुलिस के हवाले से बताया है कि इमारत खाली कराने का कारण ‘संदिग्ध पैकेज’ था, लेकिन इस बारे में न तो ज्यादा जानकारी दी गयी. ना ही यह बताया गया कि पैकेज संसद भवन तक कैसे पहुंचा. ब्रिटेन ने अगस्त में आतंकी खतरे का स्तर बढ़ा कर दूसरे शीर्षस्थ स्तर पर कर दिया है, जिसका मतलब यह है कि ब्रिटेन पर आतंकी हमले की प्रबल आशंका है. हमले की आशंका का एक कारण इराक और सीरिया में आइएस के खिलाफ लड़ रहे ब्रिटिश सैनिक भी हैं. ऐसी खबर है कि पश्चिम एशिया में ब्रिटेन के 500 से ज्यादा सैनिक इसलामिक स्टेट के लड़ाकों से युद्ध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें