नयी दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी और अप्रैल 2015 में नीतिगत दरों में 25-25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है, ताकि रेपो दर घटा कर 7.5 प्रतिशत पर लाया जा सके जो फिलहाल आठ प्रतिशत है. यह बात गोल्डमैन साक्स ने एक रिपोर्ट में कही. गोल्डमैन साक्स ने एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा कि हमें फरवरी और अप्रैल में 25-25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है. वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने इससे पहले कहा था कि केंद्रीय बैंक अपनी नीतिगत दरों पर यथास्थिति बरकरार रखेगा.वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी की दरों में कटौती पर रुख में बदलाव मुख्य तौर पर मुख्य मुद्रास्फीति में उम्मीद से अधिक गिरावट, नियंत्रित मुख्य कीमतें और कम बारिश के बावजूद खाद्य कीमतों में भारी बढ़ोतरी न होने की वजह से किया गया है. गोल्डमैन साक्स ने कहा कि आरबीआइ तीन वजहों (मुद्रास्फीति के अनुमान, जिंस मूल्यों में अनिश्चितता और मुद्रास्फीति का लक्ष्य तय करने का नया ढांचा) से इससे ज्यादा आक्रमक दर तय करने का अभियान शुरू नहीं करेगा. इसके अलावा, वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य और थोकमूल्य का दायरा एवं स्तर दोनों ही आरबीआइ को थोड़ी सहूलियत प्रदान करेगा. गोल्डमैन ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2015-16 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का अनुमान घटा कर 5.8 प्रतिशत कर रहे हैं, जो पहले सात प्रतिशत था.
BREAKING NEWS
फरवरी-अप्रैल में दरों का आधार अंक घटा सकता है आरबीआइ
नयी दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी और अप्रैल 2015 में नीतिगत दरों में 25-25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है, ताकि रेपो दर घटा कर 7.5 प्रतिशत पर लाया जा सके जो फिलहाल आठ प्रतिशत है. यह बात गोल्डमैन साक्स ने एक रिपोर्ट में कही. गोल्डमैन साक्स ने एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement