तैयारी में जुटी भाजपा की पूरी टीमकोल्हान और रांची में चुनावी सभा की तैयारीवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले उनके कार्यक्रम को तय करने को लेकर प्रमुख नेता बैठक में जुट गये हैं. मोदी की सभा के लिए संभावित तिथि का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. पहले चरण से पहले नरेंद्र मोदी की सभा 21 नवंबर को डालटेनगंज और चंदवा में तय है. हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. दूसरे चरण में कोल्हान प्रमंडल में चुनाव होना है. इस प्रमंडल में तीन नवंबर से पहले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम निर्धारित किये जा रहे हैं. दूसरे चरण से पहले इनकी दो से अधिक सभाएं आयोजित करने की तैयारी चल रही है. जमशेदपुर और चाईबासा में इनकी सभाएं हो सकती हैं. चाईबासा में मोदी की सभा कराने के लिए 25 नवंबर की तिथि तय की गयी है. टाटा कॉलेज में सभा की तैयारी चल रही है. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. इधर, तीसरे चरण के चुनाव से पहले राजधानी रांची में छह दिसंबर को सभा आयोजित करने की तैयारी चल रही है. पार्टी एक बार फिर प्रभात तारा स्कूल के समीप मैदान में नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित कराना चाहती है. लोकसभा चुनाव से पहले पिछले वर्ष 29 दिसंबर को मोदी की सभा इसी मैदान में हुई थी. केंद्र में सरकार बनने के बाद गत 21 अगस्त को इसी मैदान में मोदी की सभा हुई थी, जिसमें पीएम ने पांच योजनाओं का शिलान्यास किया था.आज आयेंगी स्मृति, तीन चुनावी सभा में लेंगी हिस्साकेंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी 18 नवंबर को रांची आयेंगी. यहां आने के बाद वे तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. पिछले तीन दिनों से भाजपा नेताओं की लगातार सभाएं हो रही हैं. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, राम कृपाल यादव, सुशील मोदी, सांसद मनोज तिवारी ने हिस्सा लिया.
25 को चाईबासा, छह को रांची में हो सकती है मोदी की सभा
तैयारी में जुटी भाजपा की पूरी टीमकोल्हान और रांची में चुनावी सभा की तैयारीवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले उनके कार्यक्रम को तय करने को लेकर प्रमुख नेता बैठक में जुट गये हैं. मोदी की सभा के लिए संभावित तिथि का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement