फोटो- 1 सम्मेलन में शामिल अतिथि -सिल्ली में हुआ झाविमो का कार्यकर्ता सम्मेलनसिल्ली. झारखंड विकास मोरचा का सिल्ली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को सिल्ली के पतराहातू मैदान में संपन्न हुआ. मौके पर पार्टी के सिल्ली विधानसभा प्रभारी मथुरा साहू ने कहा कि राज्य में भाजपा व आजसू ने स्वार्थ का गंठबंधन किया है़, इससे राज्य का भला नहीं हो सकता़ आज तक क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लूट की राजनीति हुई है़ जरूरतमंदों को बीपीएल कार्ड व इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने लोगों से रोहन साहू को विजयी बनाने की अपील की. सम्मेलन में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, अनिता गाड़ी, पुर्नेदू सिंह यादव, भुवनेश्वर महली, कलेश्वर मुंडा, रामू सिंह मुंडा, मंगलदीप स्वांसी, गोवर्द्धन मछुवा, अरुण महतो, दुर्गा यादव, सुरेश बेदिया, गणेश पातर, सीताराम पातर व विजय साहू ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता फागुचंद्र मांझी, संचालन डोमन यादव व सुरेश बेदिया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कोइरी ने किया. नहीं आ सके बाबूलाल मरांडीसिल्ली. झाविमो के पतराहातू मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शिरकत नहीं कर सके. मथुरा साहू ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतारने की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण श्री मरांडी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
भाजपा-आजसू ने किया स्वार्थ का गंठबंधन : मथुरा..ओके
फोटो- 1 सम्मेलन में शामिल अतिथि -सिल्ली में हुआ झाविमो का कार्यकर्ता सम्मेलनसिल्ली. झारखंड विकास मोरचा का सिल्ली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को सिल्ली के पतराहातू मैदान में संपन्न हुआ. मौके पर पार्टी के सिल्ली विधानसभा प्रभारी मथुरा साहू ने कहा कि राज्य में भाजपा व आजसू ने स्वार्थ का गंठबंधन किया है़, इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement