21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरा हुआ बेटा जन्मा, पिता ने की खुदकुशी

संवाददाता, रांचीफोटो विमल देव कीरिम्स के चौथा तल्ले से कूदा, न्यूरो में इलाज के दौरान हुई मौतसंवाददाता, रांचीगुमला के सिसई थाना क्षेत्र के बंुडू गांव निवासी गंदरू उरांव ने मृत बेटा जन्म लेने पर रिम्स के चौथा तल्ले से कूद कर जान दे दी. घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे की है. गंदरू की […]

संवाददाता, रांचीफोटो विमल देव कीरिम्स के चौथा तल्ले से कूदा, न्यूरो में इलाज के दौरान हुई मौतसंवाददाता, रांचीगुमला के सिसई थाना क्षेत्र के बंुडू गांव निवासी गंदरू उरांव ने मृत बेटा जन्म लेने पर रिम्स के चौथा तल्ले से कूद कर जान दे दी. घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे की है. गंदरू की पत्नी लक्ष्मी देवी ने शनिवार की दोहपर करीब 12 बजे मरा बच्चा जन्मा था. मृतक की साली ने बच्चे को उसके गोद में दिया था. बच्चे का अंतिम संस्कार कर लौटने के बाद से वह तनाव में था. जानकारी के मुताबिक तनाव में उसने नशा भी किया था. रात में उसने चौथे तल्ले से कूद कर खुदकुशी का प्रयास किया. बाद में परिसर से उठा कर उसे न्यूरो सर्जरी वार्ड में भरती कराया गया. इसी वार्ड में रात दो बजे उसकी मौत हो गयी.क्या है मामलागंदरू उरांव की पत्नी ने बताया कि पहले से उसकी चार बेटियां सुखाइन (15 वर्ष),जावा(13 वर्ष), सिरी(11 वर्ष) व पूजा(आठ वर्ष) हैं. गंदरू को पुत्र काफी इच्छा थी. लेकिन पुत्र जब पैदा हुआ, वह भी मरा हुआ. इस सदमे को वह सहन नहीं कर सका और उसने खुदकुशी कर ली. वह शनिवार रात करीब 12.15 बजे रिम्स के चौथे तल्ले से कूदा था. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. रिम्स के गार्ड व परिजन नीचे पहुंचे. उसे उठा कर इमरजेंसी लाया गया. वहां इलाज करने के बाद उसे रिम्स न्यूरो सर्जरी में डॉ सीबी सहाय की देखरेख में भरती कराया गया. जहां करीब दो बजे उसकी मौत हो गयी. पहले उसे अज्ञात के रूप में भरती कराया गया था. सुबह चार बजे उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी को घटना की जानकारी मिली. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने पति गंदरू उरांव की पहचान की. उसके बाद शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी. लक्ष्मी ने बताया कि उसका पति खेती बारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह भी ईंट भट्ठा में काम उसकी सहायता करती है. उसकी बड़ी पुत्री सुखाइन आठवीं कक्षा में पढ़ती है. लक्ष्मी देवी को 13 नवंबर को रिम्स में भरती कराया गया था. गर्भवती लक्ष्मी देवी पेट में दर्द होने पर अपने नजदीक के अस्पताल सिसई गयी तो उसे गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने पेट में बच्चे के मृत होने की जानकारी दी. वहां ऑपरेशन करने से इनकार करने पर उसे रिम्स में डॉ जसिता मिंज के वार्ड में भरती कराया गया था. कोट::महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे का पिता नशे में था. बच्चे के गम में वह चौथे तल्ला से गिर गया. डॉ एसके चौधरी, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें