17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपाल के आश्रम के आसपास हालात तनावपूर्ण

त्रबरवाला शहर से गबीपुर गांव तक सात किमी के दायरे में सभी भोजनालय-ढाबे बंदत्रहिसार में आश्रम के आसपास के स्कूलों को तीन दिन बंद रखने के आदेशत्रसभी अस्पताल हाई अलर्ट पर, 40 एंबुलेंस रखे गये हैं तैयारत्रआश्रम के समक्ष सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को किया था फ्लैग मार्चएजेंसियां, बरवाला (हिसार)स्वयंभू धर्मगुरु रामपाल के सतलोक आश्रम के […]

त्रबरवाला शहर से गबीपुर गांव तक सात किमी के दायरे में सभी भोजनालय-ढाबे बंदत्रहिसार में आश्रम के आसपास के स्कूलों को तीन दिन बंद रखने के आदेशत्रसभी अस्पताल हाई अलर्ट पर, 40 एंबुलेंस रखे गये हैं तैयारत्रआश्रम के समक्ष सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को किया था फ्लैग मार्चएजेंसियां, बरवाला (हिसार)स्वयंभू धर्मगुरु रामपाल के सतलोक आश्रम के ईद-गिर्द हालात काफी तनावपूर्ण हैं. उनके समर्थकों की ओर से किसी तरह की हिंसा को टालने के लिए प्रशासन सावधानी से कदम उठा रहा है. अदालत की अवमानना मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाना है.अधिकारियों ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के आदेश पर संत रामपाल को सोमवार को कोर्ट में पेश करने की प्रशासन के समक्ष कठिन चुनौती है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आश्रम को घेर रखा है. परिसर की ओर जानेवाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. वहीं, बाबा की गिरफ्तारी को रोकने के लिए महिला सहित उनके अनुयायियों ने मानव शृंखला बना रखी है. माना जा रहा है कि कई के पास हथियार भी हैं. प्रशासन कोशिश कर रहा है कि वह खुद ही आत्मसमर्पण कर दें, ताकि किसी तरह की संभावित हिंसा न हो.बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि अदालती आदेशों की तामील के लिए आश्रम में प्रवेश करने और बल प्रयोग की योजना तैयार है. अदालती आदेश की तामील सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद और फतेहाबाद के पांच पुलिस अधीक्षक यहां मौजूद हैं.हाइकोर्ट ने पिछले सोमवार को सरकारी की इस दलील को खारिज कर दिया था कि रामपाल अस्वस्थ हैं और उनकी गिरफ्तारी से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. कोर्ट ने बाबा के खिलाफ फिर से गैर जमानतीय वारंट जारी किया था और पूछा था कि 2006 के हत्या के एक मामले में उनकी जमानत क्यों नहीं रद्द कर दी जाये.यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रशासन ने आश्रम को पानी और बिजली की आपूर्ति रोक दी थी. पुलिस इस पर भी नजर रखे हुए है कि रामपाल के अनुयायी चंडीगढ़ की ओर नहीं जा पायें. अदालत में सोमवार को होनेवाली सुनवाई के मद्देनजर इससे कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें