रांची: रिम्स के इबोला वार्ड में भरती एमइआरएस कोरोना के संदिग्ध मरीज को रविवार को छुट्टी दे दी जायेगी. शनिवार को जांच रिपोर्ट के आधार पर इलाज कर रहे चिकित्सक ने मरीज को फि ट घोषित कर दिया है.
इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि मरीज को बुखार नहीं आ रहा है, उसने सिर्फ कमजोरी की समस्या की शिकायत की है. आवश्यक दवाएं लिख दी जायेंगी. गौरतलब है कि गुरुवार को कोडरमा निवासी एक हज यात्री को कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए इबोला वार्ड में भरती किया गया था. रिम्स के माइक्रोबॉयोजी विभाग के चिकित्सकों ने उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज माना था. उसके ब्लड की जांच के लिए सैंपल रखा गया था.
मरीज की जांच रिपोर्ट शनिवार को मिल गयी है, इसके आधार पर मरीज फिट है. रविवार को उसको छुट्टी दी जायेगी. मरीज को कोरोना एवं इबोला नहीं है.
डॉ ए पॉल फिजिशियन