वरीय संवाददाता, रांचीहम एसबीआइ से बोल रहे हैं आप अपना खाता नंबर व एटीएम नंबर बताइए. हम जैसे-जैसे जानकारी मांगेंगे आप वह जानकारी दीजिएगा. एसबीआइ की ओर से ऑनलाइन खाता सत्यापन का काम चल रहा है. यदि आप जानकारी नहीं देंगे तो एटीएम लॉक कर दिया जायेगा और उसमें जो भी बैलेंस है वह जीरो हो जायेगा. फोन पर ये बातें शनिवार को दिन के 1.22 बजे डोरंडा निवासी आरएन लाल के मोबाइल नंबर 8877643579 से कही गयी. जब उन्होंने जानकारी नहीं दी तो फोन करनेवाले व्यक्ति ने अपशब्द कहा और फोन काट दिया. यह घटना शनिवार को कई दूसरे लोगों के साथ भी घटी. लोगों ने पुलिस अधिकारी व जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इस तरह का फोन करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करें. क्या करें कभी भी किसी को अपना खाता नंबर नहीं बताएं.फोन पर जब भी कोई खाते अथवा एटीएम कार्ड का विवरणी मांगे तो नहीं दें बल्कि उनकी बातों को रिकार्ड कर लें.जिस नंबर से फोन आया है. उस नंबर को सुरक्षित रखते हुए पुलिस व बैंक को इसकी सूचना दें.बैंक कभी अपने खाता धारियों का पिन नंबर व खाता नंबर नहीं पूछता है और न ही आरबीआइ से ऐसा होता है.जब भी एसबीआइ अथवा रिजर्व बैंक सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों का नाम लेकर फोन कर रहा है तो घबराएं नहीं. बैंक में आवेदन देकर मोबाइल अलर्ट की सूचना प्राप्त करने की सुविधा लें. किसी को अपना पिन नंबर नहीं बताएं : अनूप बिरथरे सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि किसी को भी अपना पिन नंबर नहीं बताएं. सरकारी अथवा अर्द्ध सरकारी व निजी बैंक में से कोई भी बैंक अपने खाताधारियों से कभी भी उनका पिन अथवा एटीएम नंबर नहीं पूछता है. इसलिए इस संबंध में सचेत रहने की आवश्यकता है. पुलिस इस तरह के मामलों को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाती है. कभी भी ठगी का शिकार होने पर अविलंब पुलिस व अपने बैंक को इसकी सूचना दें.
BREAKING NEWS
मोबाइल पर बैंक के नाम से ठगी की कोशिश
वरीय संवाददाता, रांचीहम एसबीआइ से बोल रहे हैं आप अपना खाता नंबर व एटीएम नंबर बताइए. हम जैसे-जैसे जानकारी मांगेंगे आप वह जानकारी दीजिएगा. एसबीआइ की ओर से ऑनलाइन खाता सत्यापन का काम चल रहा है. यदि आप जानकारी नहीं देंगे तो एटीएम लॉक कर दिया जायेगा और उसमें जो भी बैलेंस है वह जीरो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement