18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का समर्थन झाविमो को : राजन

बिश्रामपुर(पलामू). झाविमो के बिश्रामपुर विस प्रत्याशी राजन मेहता ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है़ जनसंपर्क के दौरान आज रजहारा कोठी, शंकरडीह, चेचन्हा, सेमरी, गुरी, टोना, भलुआनी, डिहरीया, झगरूआ सहित कई गांवों में गये़ लोगों से सीधे मिल कर झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजन मेहता […]

बिश्रामपुर(पलामू). झाविमो के बिश्रामपुर विस प्रत्याशी राजन मेहता ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है़ जनसंपर्क के दौरान आज रजहारा कोठी, शंकरडीह, चेचन्हा, सेमरी, गुरी, टोना, भलुआनी, डिहरीया, झगरूआ सहित कई गांवों में गये़ लोगों से सीधे मिल कर झाविमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजन मेहता ने कहा कि क्षेत्र मंंे बाबूलाल की लहर चल रही है़ जनता का समर्थन झाविमो के पक्ष में ही जायेगा़ दल बदलूओं को सबक सिखाने व वंशवाद को खत्म करने के लिए जनता पूरी तरह तैयार है़ श्री मेहता ने कहा कि बिश्रामपुर विस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया़ इसके लिए जबाबदेह अबतक के विधायक है़ जिन्हांेने क्षेत्र के विकास के बजाए स्वयं का विकास किया़ जनता के समक्ष इनका पोल खोला जा रहा है़ इस चुनाव में जनता इनसे सीधा सवाल पुछेगी़ क्षेत्र भ्रमण में उनके साथ झाविमो के संस्थापक जिला सह संयोजक संजय सिंह, प्रवीण सिंह, भुनडुल सिंह, जितेन्द्र सिंह, कन्हाई मेहता, अशोक भुईयां, अजय राम, मृत्युन्जय सिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें