जोनल आइजी ने तैयार की सुरक्षा को लेकर योजना21 बिंदुओं पर तैयार की गयी है योजना रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर जोनल आइजी ने रांची जोन के विभिन्न दलों के प्रत्याशियों, पूर्व विधायकों और सांसदों की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार की है. आइजी ने योजना की जानकारी रांची के एसएसपी प्रभात कुमार समेत जोन के एसपी को दी है. आइजी के अनुसार चुनाव के दौरान क्षेत्र में बड़े नेताओं का भ्रमण होगा. पूर्व में चुनाव के दौरान हमले किये जा चुके हैं. प्रत्याशियों और दूसरे बड़े नेताओं के भ्रमण के कार्यक्रम सार्वजनिक हो जाते हैं. कई बार कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर प्रत्याशी और नेता नये कार्यक्रम में चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रमुख बिंदु – प्रत्याशी या नेताओं के सुरक्षा में जो तैनात हैं, उन्हें इस बात की जानकारी दी जाये कि संबंधित प्रत्याशी या नेता पर किस तरह का खतरा है, ताकि सुरक्षा में तैनात जवान अधिक सतर्क रहे. – नक्सल क्षेत्र में जब प्रत्याशी या दूसरे नेताओं का भ्रमण हो, तब संबंधित थाने की पुलिस उस क्षेत्र में पहले से पेट्रोलिंग और एलआरपी के जरिये मार्ग को सुरक्षित कर लें. – जिन नेताओं को पहले से नक्सलियों का खतरा है, चुनाव को देखते हुए उन नेताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि अप्रिय घटना न हो. – गैर नक्सल क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान नेताओं और प्रत्याशियों के अपहरण का खतरा होता है, इसलिए उन क्षेत्रों में सुरक्षा में कोई चूक न हो. -सभा स्थल पर प्रत्याशी और नेताओं के पहुंचने से पहले उस स्थल का ठीक ढंग से जांच कर ली जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. – प्रत्येक जिलों में आवश्यकता के अनुसार दो या तीन एंटी सबोटाज जांच दल का गठन किया जाये. – नेताओं या प्रत्याशियों को जब कोई गुलदस्ता या बुके दो रहा हो, तब उसकी ठीक से जांच करें. – महिला नक्सली से भी प्रमुख व्यक्तियों को खतरा हो सकता है, इसलिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. – विशेष शाखा से किसी प्रत्याशियों या नेताओं पर खतरे की जो सूचना मिले, उसकी जांच करते हुए तुरंत कार्रवाई की जाये.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों और बड़े नेताओं की सुरक्षा पर बरती जायेगी सतर्कता
जोनल आइजी ने तैयार की सुरक्षा को लेकर योजना21 बिंदुओं पर तैयार की गयी है योजना रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर जोनल आइजी ने रांची जोन के विभिन्न दलों के प्रत्याशियों, पूर्व विधायकों और सांसदों की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार की है. आइजी ने योजना की जानकारी रांची के एसएसपी प्रभात कुमार समेत जोन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement