रेंट पर भी उपलब्ध हैं गहने फोटो .. सुनील की , राज वर्मा लाइफ रिपोर्टर @ रांची शादी का सीजन शुरू होते ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ ज्वेलरी शॉप में जुटने लगी है. अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रति भी महिलाओं का क्रेज बढ़ा है. शादी व पार्टी जैसे अवसर के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेहतर विकल्प है. एक तो यह ड्रेस के अनुसार मैचिंग व स्टाइलिश लुक देती है. साथ ही इसे खोने व चोरी होने का भय भी नहीं होता. कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल ज्चेलरी का ट्रेंड भी बदला है. अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी डिजाइनर लुक में बन रही हैं. यहां तक की अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भी 50 प्रतिशत रिटर्न वैल्यू एंड एक्सचेंज ऑफर भी दिये जाने लगे हैं. इससे महिलाओं को काफी राहत और लाभ भी पहुंच रहा है. खास कर शादी जैसे अवसर के लिए सोने की तुलना में कम दर पर हैवी ज्वेलरी की कमी पूरी हो रही है. बाजार में अब दुल्हन के लिए स्पेशल ब्राइडल सेट पेश किया जा रहा हैं, जिसे शादी के जोड़े के अनुसार लिया जा सकता है. साथ ही दुकानों में गहनों को प्रतिदिन के हिसाब से रेंट पर भी उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है. इससे वर-वधु के परिवार को गहनों की समस्या का समाधान मिल रहा है. ………………………….जड़ाऊ पोलकी व कुंदन सेट का ट्रेंड लगन के इस सीजन में दुल्हन के लिए जड़ाऊ पोलकी और कुं दन के राजस्थानी ज्वेलरी पर जोर दिया गया है. जो हर तरह के ब्राइडल लहंगे व ब्राइडल साड़ी पर फबता है. मरून, ग्रीन और ऑफ व्हाइट के कंबीनेशन के साथ इन आर्टिफिशियल ज्वेलरी को डिजाइनर टच दिया जा रहा है. इसमें फुल सेट ज्वेलरी जैसे लांग हार, चीक, नेकलेस, नथ, हाथ फुल, क्राउन और इयर रिंग को सेट तैयार किया गया है. बाजार में ये सेट शादी के लिए प्रतिदिन के हिसाब से रेंट पर भी उपलब्ध है. ………………………रेंट पर मिलती है ज्वेलरीरेंट पर उपलब्ध जेवर दर के अनुसार प्रतिदिन के हिसाब से देय है. पांच हजार के सेट के लिए 500 और 25, 000 रुपये के सेट के लिए पांच हजार रुपये प्रतिदिन देय है. दुकानों में ग्राहकों को रेंट पर ज्वेलरी देने के समय कुछ रकम सिक्यूरिटी के तौर पर भी ली जा रही है. ………………….अमेरिकन डायमंड व मैचिंग ज्वेलरी पर जोर शादी व पार्टी के लिए इस सीजन में दुल्हन के परिवार व रिश्तेदारों के लिए मैचिंग ज्वेलरी और अमेरिकल डायमंड की ज्वेलरी पर ज्यादा जोर दिया गया है. इन दिनों फैशन जगत ने नेकपीस पहनने का ट्रेंड पेश किया है. इसलिए इस बार वेडिंग सीजन में सिंगल नेकपीस की डिमांड ज्यादा है. ब्राइट कलर कंबीनेशन के मोती, स्टोन ज्वेलरी के साथ-साथ सिल्वर एडी ज्यादा चल रहे हैं. साइड लॉकेट व मोतियों की रानी हार जैसे आभूषण भी इस वेडिंग सीजन में मांग की जा रही है. ……………………………………….दूल्हे के लिए भी पेश हैं गहने अब दूल्हे के लिए भी जेवरों का कलेक्शन बाजार में देखे जा सकते हैं. खास कर शेरवानी व कुरता पाजामा के साथ पहनने के लिए मोतियों व एडी के आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाये गये हैं. जहां सूट में कफलिंग व टाई पीन के साथ-साथ कोट पीन पेश किये गये हैं. वहीं शेरवानी व कुरता के लिए किलंगी, कंठ माला, ब्रॉच, दूल्हा हार, दूल्हा टीका भी बाजार में उपलब्ध है. ………………………….आइटम : दर (दुल्हन के लिए )ब्राइडल सेट : 500-25000पार्टी वियर ज्वेलरी : 1500-5000रानी हार : 1500-500साइड लॉकेट हार : 1000-3500एडी सेट : 1500-5000मैचिंग ज्वेलरी : 500-5000आइटम दर : (दूल्हे के लिए )कंठ माला : 1500-5000 किलंगी : 500-3000दूल्हा हार : 500-5000टीका : 300-1500ब्रॉच : 500-1500……………………….दुल्हन सेट की मांग देखते हुए अब रांची में भी रेंट पर दुल्हन सेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इससे एक तो दुल्हन को महंगे जेवरों की तुलना में राहत मिल रही है . वहीं लहंगे व साड़ी के साथ पहनने से मैचिंग व हैवी लुक भी मिल रहा है. विकास अग्रवाल, लव संस मॉल
BREAKING NEWS
डिजाइनर लुक में आर्टिफिशियल ब्राइडल सेट
रेंट पर भी उपलब्ध हैं गहने फोटो .. सुनील की , राज वर्मा लाइफ रिपोर्टर @ रांची शादी का सीजन शुरू होते ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ ज्वेलरी शॉप में जुटने लगी है. अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रति भी महिलाओं का क्रेज बढ़ा है. शादी व पार्टी जैसे अवसर के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेहतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement