कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर विश्वास मत जीतने की तैयारी न करेंएजेंसियां, मुंबईकांग्रेस के प्रति नर्म रुख दिखाने की प्रत्यक्ष कोशिश में शिव सेना ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है. कहा है कि कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर वह अगला विश्वास मत जीतने की तैयारी न करे. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के विरोध के बीच विश्वास मत हासिल किया था. बाद में कांग्रेस के पांच विधायकों को, राज्यपाल सी विद्यासागर राव को विधानसभा परिसर में आने से रोकने की कोशिश में कथित तौर पर ‘चोट’ पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.शिव सेना ने शुक्रवार को अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा है, ‘सरकार चलाना बच्चों का खेल नहीं है. अगर सत्ता आपके हाथ में है, तो भी आप विधायकों को निलंबित नहीं कर सकते और (ऐसा करके) छह माह बाद अगला विश्वास मत जीतने की तैयारी नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करके लोगों को धोखा देने की कोशिश करेंगे, तो याद रखिये, आप अपने ही हाथों से अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारेंगे.’संपादकीय में लिखा गया है, ‘आरोप है कि कुछ लोगों ने राज्यपाल को रोकने की कोशिश की. इसमें वह घायल हो गये. ताज्जुब की बात है कि घायल होने के बावजूद वह चल पाये और लंबा भाषण भी दिया. उस दिन हमें उनके शरीर में चोट का कोई चिह्न नहीं दिखा. इसके बावजूद, कांग्रेस के पांच विधायक झूठे आरोप में निलंबित कर दिये गये.’
BREAKING NEWS
महाराष्ट्र की भाजपा सरकारको शिव सेना की चेतावनी
कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर विश्वास मत जीतने की तैयारी न करेंएजेंसियां, मुंबईकांग्रेस के प्रति नर्म रुख दिखाने की प्रत्यक्ष कोशिश में शिव सेना ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है. कहा है कि कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर वह अगला विश्वास मत जीतने की तैयारी न करे. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement