30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में बीडीओ को बंधक बना ग्रामीणों ने पीटा

मोतिहारी. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे चकिया प्रखंड के बीडीओ जितेंद्र सिंह को बंधक बना ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने जबरन उन्हें गाडी से खींच कर बाहर निकाला और फिर उन्हें पीटा. इससे उन्हें गंभीर चोट लगी. उनके कपडे भी फाड़ दिये गये. […]

मोतिहारी. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे चकिया प्रखंड के बीडीओ जितेंद्र सिंह को बंधक बना ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने जबरन उन्हें गाडी से खींच कर बाहर निकाला और फिर उन्हें पीटा. इससे उन्हें गंभीर चोट लगी. उनके कपडे भी फाड़ दिये गये. घटना शुक्रवार को मंगलवाड़ी बाजार के समीप की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीडीओ को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने गये थेमिली जानकारी के मुताबिक चकिया बीडीओ शुक्रवार को मध्य विद्यालय खैरीमल गये थे. उक्त विद्यालय परिसर में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का कार्यक्रम आयोजित था. कार्यक्र म स्थल का निरीक्षण कर वे अपनी सरकारी गाड़ी से प्रखंड कार्यालय लौट रहे थे. इसी बीच मंगलबाड़ी बाजार के समीप जमुनिया व चिंतामनपुर पंचायत के लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली. वे लोग उनसे पैक्स चुनाव में गलत नाम जोड़ने का आरोप लगाते हुए बकझक करने लगे. जब उन्होंने लोगों का विरोध किया तो वे उग्र हो गये तथा जबरन गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर बीडीओ को छुड़ाया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर बीडीओ को उनके कब्जे से छुड़ाया. इस संबंध में बीडीओ ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें