हटिया: तुपुदाना में झारखंड राज्य नवनिर्माण युवा सेना की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. चुनाव में स्वच्छ, जनता की भावनाओं को समझने वाले व शिक्षित उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सदभावना साइकिल रैली के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. रैली 15 नवंबर को तुपुदाना चौक से भुसुर प्राथमिक विद्यालय तक निकाली जायेगी.
बैठक की अध्यक्षता राजेश नायक ने की. मौके पर विजय आनंद नायक, अमृत कच्छप, शंकर महतो, माधो कच्छप, छोटू तिर्की, शनिचरवा उरांव, सागर महतो, मनोज राणा, रोहित नायक, शंकर टोप्पो, राजेश तिर्की, पिरूवा कच्छप, मुकेश महतो, संजय महुवा, संतु नायक, विवेक मांझी व शंकर नायक सहित अन्य उपस्थित थे.