21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व डॉयरेक्टर और एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक सहित चार से पूछताछ

– 16 करोड़ की दवा खरीद में गड़बड़ी का मामला – सिमडेगा, पलामू और चतरा के सिविल सर्जन से आज होगी पूछताछ रांची . निगरानी ब्यूरो ने राज्य में 16 करोड़ की दवा खरीद में हुई गड़बड़ी के संबंध में गुरुवार को रिम्स के पूर्व डॉयरेक्टर डॉ तुलसी महतो, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ राम […]

– 16 करोड़ की दवा खरीद में गड़बड़ी का मामला – सिमडेगा, पलामू और चतरा के सिविल सर्जन से आज होगी पूछताछ रांची . निगरानी ब्यूरो ने राज्य में 16 करोड़ की दवा खरीद में हुई गड़बड़ी के संबंध में गुरुवार को रिम्स के पूर्व डॉयरेक्टर डॉ तुलसी महतो, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ राम जतन चौधरी, हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर और रिम्स के एक अन्य पूर्व डॉयरेक्टर अरुण महतो से पूछताछ की. सभी से पूछताछ मामले की जांच कर रहे निगरानी एएसपी आनंद जोफेस तिग्गा ने की है. एएसपी ने सभी से दवा खरीद की प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ में एएसपी को खरीद प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी के संबंध में कुछ अहम जानकारी मिली है. उल्लेखनीय है कि निगरानी एएसपी ने मामले में कई लोगों के नाम पर पूर्व में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. जिनके नाम पर नोटिस जारी किया गया है, उनमें डॉ विजय सिंह ( सिविल सर्जन, पलामू), डॉ एडी प्रसाद ( सिविल सर्जन, सिमडेगा ), डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी (सिविल सर्जन, कोडरमा), डॉ सत्येंद्र सिंह (सिविल सर्जन, चतरा), डॉ सिद्धार्थ सन्याल (सिविल सर्जन, गिरिडीह), डॉ धर्मवीर (सिविल सर्जन, हजारीबाग), अधीक्षक एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमशेदपुर, डॉ कमलेश्वर विश्वास (अधीक्षक पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज, धनबाद), डॉ राम बच्चन चौधरी (तत्कालीन सिविल सर्जन, पाकुड़) और वर्तमान जिला आरसीएच सदर अस्पताल गुमला शामिल है. सिमडेगा, पलामू और चतरा के सिविल सर्जन से शुक्रवार को पूछताछ होगी. उन्हें शुक्रवार को निगरानी ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें