नयी दिल्ली. ब्रिटेन में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. वहां के विश्वविद्यालय भारत के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के बारहवीं के सर्टिफिकेट को मान्यता देने पर सहमत हो गये हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ब्रिटेन ऐसे विद्यार्थियों का सहयोग करने को तैयार हो गया है जो वीजा से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अभी तक सीबीएसइ छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ता था कि उनके सर्टिफिकेट कई संस्थानों से मान्यता प्राप्त नहीं थे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मुद्दे को पहले भी ब्रिटेन के साथ उठाया था और मैं यह बताकर खुश हूं कि उन्होंने हमारी चिंताओं पर काम किया और ब्रिटेन के सभी विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट को मान्यता देंगे.’
सीबीएसइ सर्टिफिकेट को मान्यता देगा ब्रिटेन
नयी दिल्ली. ब्रिटेन में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. वहां के विश्वविद्यालय भारत के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के बारहवीं के सर्टिफिकेट को मान्यता देने पर सहमत हो गये हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ब्रिटेन ऐसे विद्यार्थियों का सहयोग करने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement