23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलकंठ, कोचे, पौलूष सहित पांच ने दाखिल किये परचे

सर नीलकंठ का फोटो २ एवं ३ दोनों को ले लेंगे.फोटो ४ एवं ५ बाद में भेजूंगा.फोटो 2 नामांकन करने जाते नीलकंठ सिंह मुंडा. फोटो 3 स्वागत को उमड़ी भीड़. फोटो 4 नामांकन करते कोचे मुंडा.फोटो 5 नामांकन करते पौलूष सुरीन. फोटो 6 नामांकन करने जाते जकरियस तिड़ू.एसडीओ कार्यलय में रही गहमा-गहमीदो सेट में नीलकंठ […]

सर नीलकंठ का फोटो २ एवं ३ दोनों को ले लेंगे.फोटो ४ एवं ५ बाद में भेजूंगा.फोटो 2 नामांकन करने जाते नीलकंठ सिंह मुंडा. फोटो 3 स्वागत को उमड़ी भीड़. फोटो 4 नामांकन करते कोचे मुंडा.फोटो 5 नामांकन करते पौलूष सुरीन. फोटो 6 नामांकन करने जाते जकरियस तिड़ू.एसडीओ कार्यलय में रही गहमा-गहमीदो सेट में नीलकंठ ने भरा परचाखूंटी. खूंटी में गुरुवार को पांच नामांकन परचे दाखिल हुए. भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव समेत समर्थकों के साथ श्री मुंडा जुलूस की शक्ल मंे बाजार टांड़ पहुंचे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने दो सेट में परचा दाखिल किया. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, विनय तिवारी, लाल रूपेंद्र नाथ शाहदेव, सचिन शाहदेव, किशु तिवारी, उदय भारती, संजय साहू, अनूप साहू, बिनोद नाग, अनिल राम, काशीनाथ महतो, लव चौधरी मौजूद थे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे कोचेतोरपा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ वे कचहरी मैदान के समीप पहुंचे. यहां से वह बिनोद भगत, चंद्रशेखर गुप्ता, संतोष भगत आदि के साथ निर्वाची पदाधिकारी शशिधर मंडल के कक्ष में गये और परचा दाखिल किया. पौलूष पहुंचे थे समर्थकों के साथतोरपा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी पौलूष सुरीन ने नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वह सैकड़ों समर्थकों के साथ खूंटी पहुंचे थे. यहां निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने नामांकन परचा भरा. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद, अनिल कश्यप व सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे.जकरियस तिड़ू : खूंटी विधानसभा सीट से झाविमो के प्रत्याशी जकरियस तिड़ू ने परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए चुनाव में खड़ा हूं. मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, हरेंद्र कर,राजेश नायक, जय मंगल गुडि़या, मनीर अंसारी, जगन्नाथ रूंडा आदि उपस्थित थे.रामशंकर ऑड़ेया : खूंटी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय देशज पार्टी के रामशंकर ऑड़ेया ने परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के सपने को साकार करने के लिए चुनाव में खड़ा हुआ हूं. लुकिंग मुंडा : खूंटी विधानसभा सीट से समाजवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से लुकिंग मुंडा ने एक सेट में परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें