रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने रेल गाड़ियों में यात्राी सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया है. कोलकाता के गार्डेनरीच परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों और अन्य जगहों पर यात्राियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को कहा है.
महाप्रबंधक ने सभी ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की सलाह भी दी है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी अधिकारियों से चालू वित्तीय वर्ष के बचे हुए महीने में लक्ष्य के अनुरूप काम करने का आदेश भी दिया. बैठक में खड़गपुर, आद्रा, चक्रधरपुर और रांची प्रमंडल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान पिछले सात महीनों के वित्तीय कार्यकलापों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान अपर महाप्रबंधक प्रभात सहाय और अन्य अधिकारी मौजूद थे.