रांची: पिछले 21 दिनों से वायरलेस विभाग में कार्यालय का काम-काज ठप है. विभाग में एसपी का पद खाली है और एसपी चंद्रशेखर प्रसाद ने पद छोड़ने से पहले किसी को प्रभार नहीं दिया था. इसका प्रभाव काम-काज पर पड़ा है.
गत 18 अक्तूबर को सरकार ने वायरलेस के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद का तबादला लोहरदगा जिला बल में कर दिया था. पुलिस मुख्यालय द्वारा मूवमेंट आर्डर जारी होने के बाद 21 अक्तूबर को एसपी चंद्रशेखर प्रसाद ने लोहरदगा जिला में एसपी के पद पर योगदान दे दिया, लेकिन उन्होंने वायरलेस एसपी का प्रभार किसी पुलिस पदाधिकारी को नहीं दिया.
इस दौरान चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में चंद्रशेखर प्रसाद को लोहरदगा एसपी के पद से हटा दिया गया. इस संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने लोहरदगा एसपी के पद का प्रभार दे दिया. इधर, सरकार ने उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है.
चंद्रशेखर प्रसाद जल्दी ही वायरलेस एसपी का प्रभार किसी पदाधिकारी को नहीं देते हैं, तो पुलिस मुख्यालय के स्तर से वायरलेस विभाग के डीएसपी को इस पद का प्रभार दिया जायेगा, ताकि काम-काज प्रभावित नहीं हो.
अनुराग गुप्ता, आइजी प्रोविजन.