13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर में कॉलेज कर्मी को पितृशोक

मांडऱ मांडर कॉलेज के लिपिक रामकिशोर सिंह के पिता द्रोण सिंह (80) का बुधवार को निधन हो गया़ वे काफी दिनों से बीमार थे़ बुधवार की सुबह करीब चार बजे मांडर स्थित आवास में उनका निधन हुआ. बुधवार को ही टेढ़ी पुल स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया़ उनके निधन पर मांडर […]

मांडऱ मांडर कॉलेज के लिपिक रामकिशोर सिंह के पिता द्रोण सिंह (80) का बुधवार को निधन हो गया़ वे काफी दिनों से बीमार थे़ बुधवार की सुबह करीब चार बजे मांडर स्थित आवास में उनका निधन हुआ. बुधवार को ही टेढ़ी पुल स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया़ उनके निधन पर मांडर कॉलेज प्राध्यापकों व कर्मचारियों सहित अन्य ने शोक व्यक्त की है. बुधुवा उरांव को प्रत्याशी बनाने से हर्षित हैं कार्यकर्तामांडऱ अंतरराष्ट्रीय धावक बुधुवा उरांव को मांडर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो का उम्मीदवार बनाये जाने पर मोरचा के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. इसके लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में बिरसा तिग्गा, महावीर विश्वकर्मा व भदेश्वर उरांव सहित अन्य शामिल हैं. चुनाव संचालन समिति गठितचान्हो़ विधानसभा चुनाव को लेकर चान्हो प्रखंड में टीएमसी की ओर से चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है़ समिति में अजीत कुमार सिंह को प्रखंड चुनाव प्रभारी, खुर्शीद अंसारी को कार्यालय प्रभारी व रहमतुल्लाह अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है़ यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष मारवाड़ी उरांव ने दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें