फोटो : सुनीलमेंहदी, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का फाइनल स्कूल से बच्चियां नये सोच और ऊर्जा के साथ कॉलेज में आती है. पढ़ाई के बढ़ते दबाव के कारण उनके अंदर की कला छिपी रह जाती है. विभिन्न प्रतियोगिताओं में जब ये शामिल होती हैं, तो इनकी कला उभर कर सामने आती हैं. सोमवार को रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में इंटर विंग की छात्राओं के बीच फाइनल प्रतियोगिता में वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिंहा ने ये बातेें कहीं. उन्होेंने कहा कि इन छात्राओं में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा है. उन्होंने कहा कि 11 वीं और 12 वीं की छात्राएं कला की धनी हैं.सोमवार को छात्राओं के बीच फाइनल मेंहदी, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता हुईं. इनमें आइए, आइकॉम और आइएससी की छात्राओं ने हिस्सा लिया. रंगोली प्रतियोगिता में नौ ग्रुप और एकल में पांच लड़कियों ने फूल, रंग-गुलाल, और कलर फूल मटर, चावल जैसे अन्य सामग्री से खूबसूरत रंगोली बनायी. मेहंदी प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों पर दुल्हन, अरेबिक और सामान्य मेहंदी लगायी. वहीं पेंेटिंग प्रतियोगिता में ऑन द स्पॉट पर्यावरण थीम पर आकर्षक पेंटिंग बनायीं. इसमें 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया. जज के रूप में प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ संगीता शरण, सुभ्रा चटर्जी व रेणु कुमार उपस्थित थीं. इस अवसर पर पूनम सिंह चौहान, सुप्रिया सिंह, सुषमा कुमारी, झरना रॉय, पूर्णिमा कुमारी, रॉली कुमारी, आमिदा हैदल, पल्लवी बक्षी, डॉ अनुपमा सिंह के अलावा इंटर की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. ये रहीं विजेतामेहंदी-दुल्हन में प्रथम तानिया पांडेय और शीतल कुमारी, द्वितीय अनु और खुशबू, तृतीय प्रिया व किरण रहीं. सामान्य मेहंदी में प्रथम प्रियंका, वर्षा, प्रिया, द्वितीय नीतू, नंदनी, जूही और तृतीय कंचन, दिव्यानी, दीक्षा रहीं. अरेबिक मेहंदी में प्रथम शाहीन और अनम, द्वितीय आस्था और सीमा तृतीय स्थान पर फरहीन, सनोवर, उमा रही. पेंटिंग प्रतियोगिता-प्रथम पूजा और प्रतिमा , द्वितीय जयाश्री और मनीषा , तृतीय पिंकी और निशि प्रिया.रंगोली प्रतियोगिता- एकल- प्रथम अनुपमा, द्वितीय राज करियार, तृतीय पूजा, ग्रुप रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नैना, सृष्टि, प्रीति, अनिता, अंजू द्वितीय विदिशा, रीशु, मीना, पूजा,कौशिला, सुजीता और तृतीय स्थान पर चंदा, अमृता, अंजलि, नेहा, मोनिका रहीं.
छात्राओं के दिमाग की उपज है कला- डॉ मंजू सिन्हा
फोटो : सुनीलमेंहदी, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का फाइनल स्कूल से बच्चियां नये सोच और ऊर्जा के साथ कॉलेज में आती है. पढ़ाई के बढ़ते दबाव के कारण उनके अंदर की कला छिपी रह जाती है. विभिन्न प्रतियोगिताओं में जब ये शामिल होती हैं, तो इनकी कला उभर कर सामने आती हैं. सोमवार को रांची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement