18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा कर्मियों की बेटियों के लिए दो फीसदी सीटें आरक्षित

मुंबई. महाराष्ट्र में एक प्रमुख शिक्षण संस्थान ने अपने सभी स्कूलों, निकायों और रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों में सेवारत रक्षा कर्मियों की बेटियों के लिए दो फीसदी सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है. ‘प्रवर एजुकेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष अशोक विखे पाटिल ने बताया ‘हमारी सीमाओं की रक्षा कर हमारे जीवन को सुरक्षित बनाने वालों को सम्मान […]

मुंबई. महाराष्ट्र में एक प्रमुख शिक्षण संस्थान ने अपने सभी स्कूलों, निकायों और रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों में सेवारत रक्षा कर्मियों की बेटियों के लिए दो फीसदी सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है. ‘प्रवर एजुकेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष अशोक विखे पाटिल ने बताया ‘हमारी सीमाओं की रक्षा कर हमारे जीवन को सुरक्षित बनाने वालों को सम्मान देते हुए हमने अपने इंजीनियरिंग और अन्य स्कूलों, कॉलेजों में सेवारत गैर कमीशंड तथा अन्य रैंक के अधिकारियों की बेटियों के लिए दो फीसदी सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है.’ पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल के पुत्र अशोक विखे पाटिल ने बताया कि ट्रस्ट की सालाना आम बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी जा चुकी है. यह विचार हमारे चेयरमेन एमीरेट्स पद्मभूषण बालासाहेब विखे पाटिल ने पेश किया था जो पांच साल तक रक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं.’ इस ट्रस्ट के 125 संस्थान हैं, जिनमें प्राथमिक स्कूल स्तर से लेकर इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे अत्याधुनिक पेशेवर पाठ्यक्रमों का अध्ययन होता है. इन 125 संस्थानों में 40,000 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं. विखे पाटिल ने बताया कि पूर्व वायु सेना प्रमुख पी वी नायक प्रवेश समिति के अध्यक्ष होंगे और शस्त्र बलों के समन्वय से योग्य छात्रों का चयन करेंगे. उन्होंने कहा ‘ट्रस्ट चयनित छात्राओं से अध्ययन और छात्रावास की सुविधा के लिए कोई फीस नहीं लेगा. हम हमारे रक्षा कर्मियों को यह बताना चाहते हैं कि जो वह हमारे लिए कर रहे हैं, उस पर देश को गर्व है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें