नयी दिल्ली. बर्दवान मंे गत अक्तूबर को को हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दूसरे व्यक्ति की अब्दुल करीम के रूप में सटीक पहचान कर ली है, जबकि पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से इसे कोई और व्यक्ति बताया गया था. करीम बीरभूम के काफिरपुर के किरनाहर का रहनेवाला था. दूसरे व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक करने से पहले सभी जरूरी परीक्षण किये गये. विस्फोटक सामग्री में दुर्घटनावश धमाका होने से बर्दवान के खगड़ागढ़ में विस्फोट प्रभावित आवास के मालिक शकील अहमद के साथ करीम की भी मौत हो गयी थी. करीम की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई थी. आशंका है कि दोनों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से था. पश्चिम बंगाल पुलिस ने इससे पहले तय प्रक्रिया का पालन किये बिना ही दूसरे व्यक्ति की पहचान सुभान मंडल के रूप में कर दी थी. एनआइए की ओर से इस मामले में वांछित 12 मुख्य आरोपियों में से दो साजिद और अमजद शेख को गिरफ्तार करने के बाद जांच में प्रगति करने के बाद दूसरे आरोपी की पहचान हुई.
बर्दवान विस्फोट के दूसरे आरोपी की सटीक पहचान
नयी दिल्ली. बर्दवान मंे गत अक्तूबर को को हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दूसरे व्यक्ति की अब्दुल करीम के रूप में सटीक पहचान कर ली है, जबकि पहले पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से इसे कोई और व्यक्ति बताया गया था. करीम बीरभूम के काफिरपुर के किरनाहर का रहनेवाला था. दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement