21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाये वेतन के आंशिक भुगतान का विरोध

जिम्मेवार पदों पर योग्य लोगों की बहाली की मांगरूक्टा व आरसीपीजीटीए का विश्व विद्यालय परिसर में धरना रांची. रांची विवि अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) व आरसीपीजीटीए के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रांची विवि परिसर में धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिओम पांडेय ने की. मौके पर शिक्षकों ने वर्ष 2006-10 के […]

जिम्मेवार पदों पर योग्य लोगों की बहाली की मांगरूक्टा व आरसीपीजीटीए का विश्व विद्यालय परिसर में धरना रांची. रांची विवि अंगीभूत महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) व आरसीपीजीटीए के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रांची विवि परिसर में धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिओम पांडेय ने की. मौके पर शिक्षकों ने वर्ष 2006-10 के वेतन बकाये का आंशिक भुगतान का पुरजोर विरोध किया. साथ ही प्रोन्नति में शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय की भी तीव्र भर्त्सना की गयी. शिक्षकों ने सरकार से मांग की, कि तमाम जिम्मेवारीवाले पदों पर योग्य लोगों की बहाली की जाये. प्रोन्नति मामलों में विवि की स्वायत्ता बहाल की जाये. शिक्षकों ने वर्ष 2008 के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि तथा ग्रेड पे में होनेवाले विलंब पर निराशा व्यक्त की. वहीं 12 दिन इएल, परिवहन भत्ता का भुगतान, नियमित वेतन भुगतान, नवांगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति व ग्रेड पे की समस्याओं का निराकरण, सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित भुगतान की समस्याओं पर शिक्षकों के एकजुट होने का आह्वान किया. धरना में डॉ बबन चौबे, डॉ एमपी शर्मा, डॉ एलके कुंदन, डॉ अब्बास, डॉ कुद्दुस कुरैशी, डॉ मिथिलेश, डॉ हरविंदर वीर सिंह, डॉ अनुराग त्रिपाठी, डॉ सुशील अंकन, डॉ सरवर, डॉ अजय मलकानी, डॉ सुषमा चटर्जी, डॉ रेणु दीवान, डॉ यशोधरा, डॉ सुशील झा, डॉ मीना शुक्ला, डॉ श्रवण सिंह, डॉ बीके सिन्हा, डॉ एनडी गोस्वामी, डॉ एके डेल्टा, डॉ रेखा पांडेय, डॉ बहालीन होरो, डॉ गणेश चंद्र बास्की, डॉ महबूब आलम, डॉ खालिद समेत कोल्हान विवि के डॉ विजय, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ सजीव के अलावा काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें