29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा की नयी इटिओस व इटिओस लिवा पेश

फोटो हैरांची : टोयोटा ने न्यू इटिओस व इटिओस लिवा लांच की गयी. कंपनी के अधिकृत डीलर टॉपलिंक टोयोटा में एसबीआइ एसएमइ शाखा के मुख्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव व टॉपलिंक के सीइओ पंकज जैन ने इसे पेश किया. इस कार में नये एक्सटीरियर स्टाइलिंग व प्लस न्यू इंटीरियर्स हैं. सुरक्षा की दृष्टि से स्टैंडराइज्ड डुएल […]

फोटो हैरांची : टोयोटा ने न्यू इटिओस व इटिओस लिवा लांच की गयी. कंपनी के अधिकृत डीलर टॉपलिंक टोयोटा में एसबीआइ एसएमइ शाखा के मुख्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव व टॉपलिंक के सीइओ पंकज जैन ने इसे पेश किया. इस कार में नये एक्सटीरियर स्टाइलिंग व प्लस न्यू इंटीरियर्स हैं. सुरक्षा की दृष्टि से स्टैंडराइज्ड डुएल एसआरएस एयरबैग भी है. इटिओस के लिए रियल लक्जरी कलेक्शन उपलब्ध है. यह कार को प्रीमियम लुक और अनुभव देता है. इटिओस लिवा के लिए डेकोर कलेक्शन है. इटिओस के रियल लक्जरी कलेक्शन में टेल लैंप क्रोम गार्निश, रियर डोर क्रोम गार्निश, वूडेन गियर शिफ्ट नोब, हेडलैंप क्रोम गार्निश, साइड मिरर क्रोम गार्निश व साइड वाइजर क्रोम है. इटिओस लिवा के डेकोर कलेक्शन में साइड डोर वाइजर, क्रोम साइड डोर मोल्डिंग, बंपर कार्नर प्रोटेक्टर, रूफ स्पॉयलर, कार कुशंस, स्टियरिंग ह्वील कवर है. इटिओस में 595 लीटर का बूट स्पेश है. पंकज जैन ने कहा कि त्योहारी सीजन में नये मॉडल ग्राहकों को पसंद आयेंगे. नयी इटिओस का नया प्रीमियम रूप ग्राहकों को रियल सेडान की अनुभूति करायेगा. नयी इटिओस लीवा बेहतर आराम व मनचाहा स्पेस देती है. इटिओस की कीमत (डीजल) 5.99 लाख से 7.09 लाख रुपये के बीच है. वहीं इटिओस लिवा की कीमत (पेट्रोल) 4.78 लाख से 6.06 लाख रुपये व (डीजल) 6.02 लाख से 7.05 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें