18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो व्यापारियों की हित की बात कहेगा, उसी को वोट : चेंबर

रांची : चुनाव जागरूकता के उद्देश्य से फेडरेशन चेंबर ने चेंबर ऑन व्हील के तहत दो दिवसीय राज्यस्तरीय दौरा किया. बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह व रामगढ़ में चेंबर ने व्यवसायियों व उद्यमियों की कई समस्याएं सुनीं. सबसे ज्यादा परेशानी वाणिज्यकर विभाग से होने की बात आयी. इसमें पाया गया कि विभाग के नियमों में जटिलताओं […]

रांची : चुनाव जागरूकता के उद्देश्य से फेडरेशन चेंबर ने चेंबर ऑन व्हील के तहत दो दिवसीय राज्यस्तरीय दौरा किया. बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह व रामगढ़ में चेंबर ने व्यवसायियों व उद्यमियों की कई समस्याएं सुनीं. सबसे ज्यादा परेशानी वाणिज्यकर विभाग से होने की बात आयी. इसमें पाया गया कि विभाग के नियमों में जटिलताओं से सभी जिले के व्यवसायी त्रस्त हैं. इससे छुटकारे के लिए वे फेडरेशन चेंबर के साथ हर समय आंदोलन को तैयार है. फेडरेशन चेंबर का अनुभव कहता है कि 14 वषार्ें में यदि राज्य का विकास नहीं हुआ, तो इसका मुख्य कारण सरकार की गलत नीतियां, अफसरशाहों की मनमानी तथा राजनीतिक दल हैं. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने इस पूरे दौरे के क्रम में सभी व्यवसायियों तथा उद्यमियों से प्रदेश की स्थिति बदलने के लिए चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की. इसके अतिरिक्त बाजार समिति, बिजली कटौती, लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. इस दौरान यह भी कहा गया कि राज्य भर के व्यापारी उसे वोट करेंगे, जो उनके पक्ष की बात कहेगा. झारखंड में जो भी नयी सरकार बनेगी, वह यदि 30 दिनों में बाजार समिति को भंग नहीं करेगी, तो राज्य के व्यवसायी व्यापक आंदोलन करेंगे. बैठकों में चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, महासचिव पवन शर्मा, सह सचिव सोनी मेहता, श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, आनंद गोयल, किशोर मंत्री, राहुल मारू, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, सदस्य वरुण जालान, शैलेश अग्रवाल, सपना मुरारका, प्रकाश शाह, अनिल अग्रवाल, विनोद जैन, मनोज बजाज, अमरचंद बेगानी, रवि प्रकाश, मयंक बुधिया, विक्की अरोड़ा, प्रकाश हेतमसरिया सहित अन्य सदस्य शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें