आइआइसीएम का 21 वां स्थापना दिवस समारोह वरीय संवाददाता, रांचीकोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एसके श्रीवास्तव ने कहा कि कोयला उत्खनन के संदर्भ में आया नया अध्यादेश कोल इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण है. अध्यादेश के बाद की स्थिति पर कोल इंडिया को सतर्क नजर रखनी होगी. अक्तूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले एसके श्रीवास्तव सोमवार की शाम आइआइसीएम के 21 वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह अध्यादेश कोयला उद्योग को लचीला करेगा. इससे निजी सेक्टर की भूमिका तय होगी. कोल इंडिया को खुले विचारों के साथ बाजार में जाना होगा. नये आइडिया के साथ अपनी भूमिका तय करनी होगी. इसमें आइआइसीएम जैसी संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उसे कोल इंडिया के लिए बेहतर मानव संसाधन तैयार करना होगा. कोल इंडिया एक फैमिली एसके श्रीवास्तव ने कहा कि कोयला मंत्रालय की सभी इकाइयां एक फैमिली की तरह हैं.अपने कार्य जीवन में कई विभागों में काम किया. करीब ढाई साल कोयला मंत्रालय के अधीन था. यहां काम करते समय पता चला कि कोयला क्षेत्र में काम करना कितना चुनौतीपूर्ण है. इसी दौरान सीएजी की रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट की मॉनीटरिंग जैसे मामले भी आये. कोयला उद्योग अन्य उद्योगों की तरह नहीं है. ठीक नहीं है छवि कोल इंडिया की छवि अच्छी नहीं है. कोयला चोरी, भ्रष्टाचार आदि समस्या यहां है. यह एक पक्ष है, लेकिन दूसरा पक्ष इस सेक्टर में काम करना है. लोग दूसरे पक्ष को नहीं देखते हैं. मैं जहां भी गया कंपनी के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत करने की कोशिश की. नये काम हो रहे हैं आइआइसीएम के कार्यकारी निदेशक डॉ सुमित दत्ता ने कहा कि संस्थान में कई नये काम हो रहे हैं. एनटीपीसी के साथ मिल कर काम हो रहा है. कोल इंडिया के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैटीरियल मैनेजमेंट के साथ समझौता हुआ है. इस मौके पर सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ, बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी तथा कईर् पूर्व सीएमडी व चेयरमैन भी मौजूद थे.
ेेेेनया अध्यादेश कोल इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण : श्रीवास्तव
आइआइसीएम का 21 वां स्थापना दिवस समारोह वरीय संवाददाता, रांचीकोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एसके श्रीवास्तव ने कहा कि कोयला उत्खनन के संदर्भ में आया नया अध्यादेश कोल इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण है. अध्यादेश के बाद की स्थिति पर कोल इंडिया को सतर्क नजर रखनी होगी. अक्तूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले एसके श्रीवास्तव सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement