18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्पणा व प्रेम बने बेस्ट एथलीट

फोटो—-विमलदेवआर्मी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, रांचीआर्मी पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अर्पणा सिंह को बेस्ट गर्ल एवं प्रेम थापा को बेस्ट ब्वाय एथलीट चुना गया. वहीं 2014-15 के विजेता हाउस सरोजिनी नायडू हाउस रहा. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया […]

फोटो—-विमलदेवआर्मी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, रांचीआर्मी पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अर्पणा सिंह को बेस्ट गर्ल एवं प्रेम थापा को बेस्ट ब्वाय एथलीट चुना गया. वहीं 2014-15 के विजेता हाउस सरोजिनी नायडू हाउस रहा. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल राजीव एडवर्ड्स एवं विशिष्ट अतिथि नैना एडवर्ड्स ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन विनी जेनिफर एवं श्रीमती भावना कुमार ने किया. पूरी प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक अनिसुर रहमान एवं मृणाल घोष के निर्देश में संपन्न हुई. मौके पर चेयरमैन ब्रिगेडियर एके पांडेय, प्राचार्य अभय कुमार सिंह, उप प्राचार्य आरएस सिंह, अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे. 200 विद्यार्थियों ने लिया भाग वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 37 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इनमें करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. रिले दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, कॉक फाइट, बैलून फोड़ो, फाइंडिंग द स्वीट्स, स्पून एंड मार्बल, गेट रेडी फॉर स्कूल, निडिल थ्रेड, सैक रेस, फ्रॉग रेस, चार्ली चैपलीन रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. योगा एवं कराटे प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रोमांचकारी करतब दिखाये.चक धूम-धूम, चक धूम-धूम….बच्चों ने कार्यक्रम के समापन पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नन्हे बच्चों ने गीत चक धूम-धूम,चक धूम-धूम, घोड़े जैैसी चाल, हाथी जैसी दुम…. पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने विभिन्न-विभिन्न रंगों के कपड़े पहन कर नृत्य किया. इनके नृत्य को लोगों ने खूब सराहा. बड़े सपने देखो, पसीना बहाओ सपने साकार होंगे: राजीव एडवर्ड्स मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल राजीव एडवर्ड्स ने बच्चों से कहा कि बड़े सपने देखो, पसीना बहाओ आपके सपने साकार होंगे. लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए. उन्हीं को सफलता मिलती है, जो अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करते रहते हैं. स्पोर्ट्स से व्यक्ति में लीडरशिप का गुण आता है. अंदर की प्रतिभा को सामने लाने में खेल कूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को खेलने से नहीं रोकें. खेल से मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें