29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख का इनामी नक्सली निर्मलजी

रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर और दो लाख का इनामी नक्सली निर्मल जी उर्फ निर्दोष जी को रांची पुलिस ने बरियातू इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. निर्मल मूल रूप से सोनुआ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. निर्मल का कार्य क्षेत्र रनिया से लेकर पोड़ैयाहाट तक है. पुलिस ने उसके साथ खूंटी […]

रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर और दो लाख का इनामी नक्सली निर्मल जी उर्फ निर्दोष जी को रांची पुलिस ने बरियातू इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. निर्मल मूल रूप से सोनुआ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. निर्मल का कार्य क्षेत्र रनिया से लेकर पोड़ैयाहाट तक है. पुलिस ने उसके साथ खूंटी निवासी नक्सली संजय हूटर, विक्रांत कुमार उपाध्याय, बरियातू निवासी श्रीधर पांडेय और तरुण कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने रांची के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 25 बाइक, पांच मोबाइल व चाबी के गुच्छे बरामद किये हैं. बुधवार को एसएसपी साकेत सिंह, एसपी मनोज रतन और सिटी डीएसपी पीएन सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को लाइन टैंक रोड से बाइक चोरी करते विक्रांत उपाध्याय पकड़ा गया था. उसकी निशानदेही पर ओरमांझी निवासी तरुण को गिरफ्तार किया गया. फिर श्रीधर पांडेय की गिरफ्तारी हुई. उनके साथ तीन-चार अन्य अपराधी थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. छानबीन में पता चला कि उनमें से एक निर्मल जी और दूसरा संजय हूटर है.

कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी श्रीधर पांडेय के साथ बरियातू मसजिद के पास दो-तीन अपराधी पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद कोतवाली इंस्पेक्टर सूर्यभूषण शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस सादे लिबास में वहां पहुंची. वहां देखा कि एक अपराधी मंदिर के पास रुका हुआ है. वहां पहले श्रीधर पहुंचा, फिर तीन अपराधी पहुंचे. पुलिस ने उन्हें घेर लिया. तब अपराधियों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इस बीच एक अपराधी जवान राजीव रंजन से भिड़ गया.

दोनों में उठा-पटक भी हुई, जिसमें जवान घायल हो गया. लेकिन बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में श्रीधर पांडेय की निशानदेही पर कई बाइक बरामद की गयी. वहीं बाइक की खरीद-बिक्री करनेवाले बुढ़मू निवासी शमशाद को होटवार जेल से निकलते ही गिरफ्तार कर लिया गया. वह कोयला चोरी के आरोप में जेल में बंद था. वह मंगलवार को जमानत पर जेल से बाहर निकला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें