Advertisement
अरगोड़ा में ठेकेदार को गोली मारी, स्थिति गंभीर
रांची : अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी ठेकेदार राकेश को अपराधियों ने रविवार की रात आठ बजे गोली मार दी. उन्हें तीन गोली लगी है. गंभीर अवस्था में उन्हें अपोलो में भरती कराया गया है. राकेश जमीन का भी कारोबार करते हैं. जानकारी के मुताबिक एक गोली गर्दन में, दूसरी गोली पीठ में और तीसरी गोली […]
रांची : अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी ठेकेदार राकेश को अपराधियों ने रविवार की रात आठ बजे गोली मार दी. उन्हें तीन गोली लगी है. गंभीर अवस्था में उन्हें अपोलो में भरती कराया गया है. राकेश जमीन का भी कारोबार करते हैं. जानकारी के मुताबिक एक गोली गर्दन में, दूसरी गोली पीठ में और तीसरी गोली हाथ में लगी है. घटना के बाद टाइगर मोबाइल के जवान परिजनों के साथ राकेश ठाकुर को लेकर रिम्स पहुंचे.
रिम्स से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना में सन्नी साहू और मुन्ना उर्फ समीर साहू सहित एक अन्य के हाथ होने की बात सामने आयी है. सिटी एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीनों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है. सिटी एसपी ने बताया कि मुन्ना उर्फ समीर बलि साहू का दामाद है.
सिटी एसपी के अनुसार घटना रात करीब आठ बजे की है. राकेश ठाकुर अरगोड़ा हाऊसिंग कॉलोनी स्थित अपने घर के बाहर खड़े थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे. तीनों में से किसी ने राकेश पर फायरिंग शुरू की. घटना के बाद बाइक सवार वहां भाग निकले. सिटी एसपी ने बताया कि मुन्ना और सन्नी राकेश के मित्र थे. सभी साथ मिल कर काम भी करते थे. उनके बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसकी पड़ताल की जा रही है.
इधर अपोलो में राकेश ने बताया कि उसकी पत्नी सेवा सदन अस्पताल में नर्स है. जिसकी छुट्टी 8.30 बजे के करीब होती है. वह अपनी पत्नी को लेने जाने के लिए गेट से बाहर निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उस पर फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक राकेश के साथ जमीन बिक्री से संबंधित रुपयों को लेकर मुन्ना और सन्नी का विवाद चल रहा था. इस वजह से उनके बीच करीब एक सप्ताह पूर्व मारपीट भी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement