Advertisement
भारतीय सेना लिखा जैकेट बरामद, उग्रवादी फरार
खूंटी : खूंटी के एसडीपीओ दीपक शर्मा ने पुलिस के जवानों के साथ मुरहू के बिंदा गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ को आपूर्ति किये जानेवाले 24 पीस जैकेट बरामद किये हैं. जैकेट मिलिट्री वरदी जैसी है एवं उस पर भारतीय सेना लिखा हुआ है. एसडीपीओ श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि […]
खूंटी : खूंटी के एसडीपीओ दीपक शर्मा ने पुलिस के जवानों के साथ मुरहू के बिंदा गांव में छापेमारी कर पीएलएफआइ को आपूर्ति किये जानेवाले 24 पीस जैकेट बरामद किये हैं. जैकेट मिलिट्री वरदी जैसी है एवं उस पर भारतीय सेना लिखा हुआ है. एसडीपीओ श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुल्लू क्षेत्र में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर को कुछ सामान की आपूर्ति की जानी है.
इस सूचना के बाद छापेमारी के लिए एसडीपीओ ने एक टीम बनायी. इसमें मुरहू थानेदार अहमद अली, सअनि फिलिप कुजूर व पुलिस बल को शामिल किया गया.
पुलिस को शक है कि छापेमारी की भनक मिलते ही उग्रवादी जैकेट को एक झाड़ी में छुपा कर भाग निकले. समाचार लिखे जाने तक इलाके में पुलिस की छापेमारी जारी थी. कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. एसडीपीओ के मुताबिक जैकेट पीएलएफआइ संगठन के जीदन गुड़िया एवं आशिषन पूर्ति को सप्लाइ किया जाना था.
रांची के गणोश आर्मी स्टोर से खरीदी गयी थी जैकेट
मुरहू के बिंदा में पीएलएफआइ संगठन को सप्लाइ किये जाने से पहले बरामद इंडियन आर्मी लिखी जैकेट के संबंध में कई सुराग पुलिस को मिले हैं. पुलिस चिह्न्ति व्यक्ति (सप्लायर) की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने जैकेट बरामदगी के बाद रांची के गणोश आर्मी स्टोर में धावा बोला. दुकानदार ने बताया कि दो दिन पूर्व युवक ने बगैर रसीद के उक्त जैकेट की खरीदारी की थी. यह कह कर कि जैकेट पुलिस को सप्लाई किया जाना है. दुकानदार ने युवक के संबंध में कई जानकारियां दीं, जिसके बाद पुलिस युवक की खोज में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement