17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यों की गतिविधियां शामिल हों तो सुधरेगी भारत की रैंकिंग

एजेंसियां, मुंबईकारोबार करने में सहूलियत के मामले में हाल ही में भारत को 142वें पायदान पर रखनेवाले विश्व बैंक ने कहा है कि राज्य स्तर पर अपनायी गयी अच्छी गतिविधियांे को भी शामिल किया जाये तो इस रैंकिंग में कम-से-कम 50 पायदान का सुधार होगा. विश्व बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय अर्थशास्त्री डेनिस मेदवेदेव ने कहा, […]

एजेंसियां, मुंबईकारोबार करने में सहूलियत के मामले में हाल ही में भारत को 142वें पायदान पर रखनेवाले विश्व बैंक ने कहा है कि राज्य स्तर पर अपनायी गयी अच्छी गतिविधियांे को भी शामिल किया जाये तो इस रैंकिंग में कम-से-कम 50 पायदान का सुधार होगा. विश्व बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय अर्थशास्त्री डेनिस मेदवेदेव ने कहा, ‘कुछ साल पहले विश्व बैंक ने राज्यों के स्तर पर कारोबार करने में सहूलियत पर काम किया था. हमने पाया कि अगर देश में जारी सभी अच्छी गतिविधियों को एक साथ ले आया जाये तो रैंकिंग में 50 से अधिक स्थान का सुधार हो सकता है.’ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक संवाद में उन्होंने कहा, ‘अत: कई समाधान भारत में पाये जा सकते हैं.’ ताजा रैंकिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाईवाली सरकार द्वारा देश को व्यापार अनुकूल गंतव्य बनाने के लिए उठाये गये कदमों पर गौर नहीं किया गया है. करीब एक घंटे के संवाद के दौरान मेदवेदेव ने देश के विकास को लेकर उम्मीद जतायी. सेवा क्षेत्र की गतिविधियांे में ठहरावनयी दिल्ली. देश के सेवा क्षेत्र में नये आर्डर के हल्का रहने से अक्तूबर में इसकी गतिविधियांे में ठहराव दिया. यह जानकारी वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी के एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वे में सामने आयी है. भारतीय सेवा क्षेत्र की कंपनियों की गतिविधियांे की मानिटरिंग करनेवाला एचएसबीसी इंडिया सर्विस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अक्तूबर में घट कर 50.0 अंक पर आ गया. इससे पिछले माह यह 51.6 अंक पर था. इस सूचकांक में 50 से ऊपर का आंकड़ा कारोबार में विस्तार को प्रदर्शित करता है, जबकि 50 से कम अंक गतिविधियों के संकुचन का संकेत है. रपट के अनुसार कंपनियों के नये आर्डर में कमी से सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अक्तूबर में गिरावट दिखी. इससे पहले लगातार पांच माह इस क्षेत्र में वृद्धि हो रही थी. एचएसबीसी के सह-प्रमुख (एशिया आर्थिक शोध) फ्रेड्रिक न्यूमान ने कहा, ‘अक्तूबर के दौरान सेवा क्षेत्र की गतिविधियां स्थिर रही. कुछ सेवा क्षेत्रों में वृद्धि हुई, लेकिन होटल आदि सेवाओं के कारोबार में सकुंचन से बात बराबर हो गयी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें